150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में सहारा के पूर्व निदेशक गिरफ्तार

सहारा इंडिया में काम करते समय ओम प्रकाश श्रीवास्तव सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के सेकेंड-इन-कमांड के तौर पर काम करते थे।

By Chitradeep Chakraborty, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 21, 2025 11:25 IST

धोखाधड़ी के आरोप में सहारा इंडिया के पूर्व निदेशक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लखनऊ निवासी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सहारा मामले में ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा 150 करोड़ रुपए के लेनदेन में कई गड़बड़ियां मिली हैं। ED सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उनसे पूछताछ की गयी। श्रीवास्तव द्वारा दिए गए जवाबों से ED के अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए।

विभिन्न स्कीमों का लालच देकर आम लोगों से रुपए वसूलने और उन्हें प्रताड़ित कर रुपयों को दूसरी संस्थाओं में हटा लेने का आरोप उन पर लगाया गया है। बताया जाता है कि सहारा इंडिया में काम करते समय ओम प्रकाश श्रीवास्तव सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के सेकेंड-इन-कमांड के तौर पर काम करते थे। ED सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुपयों की धोखाधड़ी से श्रीवास्तव ने करीब 150 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। जांच अधिकारियों का दावा है कि उनकी लेनदेन से संबंधित कागजातों से इस बात के सबूत भी मिले हैं।

Read Also| कोयला तस्करी मामले में सॉल्टलेक समेत राज्य के 20 से ज्यादा ठिकानों पर ED का तलाशी अभियान

सहारा के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पद से रिटायर होने के बाद ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली थी। आरोप है कि जब वह सहारा में थे, तब डिपॉजिटर्स को रुपए लौटाने के नाम पर उन्होंने बड़ी रकम का गबन किया था। गौरतलब है कि सहारा इंडिया ने कुछ साल पहले इन्वेस्टर्स को रिफंड देने का वादा किया था। लेकिन बाद में पता चला कि कंपनी करीब 1.74 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल थी। कंपनी के चेयरमैन सुब्रत रॉय और उनके बेटे के साथ-साथ कंपनी के कई दूसरे अधिकारियों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी।

मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा जहां कोर्ट ने आदेश दिया कि संपत्ति बेचकर डिपॉजिटर्स का रुपया वापस किया जाए। आरोप है कि कंपनी के बड़े अधिकारियों ने उस प्रक्रिया में भी हेरफेर किया। ED का दावा है कि पूरी धोखाधड़ी की योजना ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने ही बनायी थी और उसे अंजाम देने में अहम भूमिका भी निभाई। गुरुवार शाम को जब आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, तो ED के वकील अरिजीत चक्रवर्ती ने 14 दिन की हिरासत के लिए आवेदन किया। दावा किया गया कि कुछ जरूरी पूछताछ अभी बाकी है। कोर्ट ने एक दिन की ED हिरासत का आदेश दिया है। आज शुक्रवार को आरोपी को फिर से ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Prev Article
कोयला तस्करी मामले में सॉल्टलेक समेत राज्य के 20 से ज्यादा ठिकानों पर ED का तलाशी अभियान
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: