अक्सर लोग टोटो या ई-रिक्शा की वजह से सड़कों पर चलना मुश्किल होने से लेकर ठोकर लगने इत्यादि कई तरह की शिकायतें करते रहते हैं। अब टोटो से चोरी हुए बैट्री को बरामद करने में बाली थाना की पुलिस को कम पापड़ नहीं बेलने पड़े हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों से बाली थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कई टोटो से बैट्री गायब हो जाने की शिकायत मिल रही थी। थाना में इसे लेकर कुछ शिकायतें भी दर्ज करवायी जा चुकी थी।
लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार पुलिस को इस आपराधिक गिरोह के बारे में जानकारी मिली है। अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार एक टोटो को चलाने के लिए 4 बड़ी आकार की बैट्री की आवश्यकता होती है। उसको हर दिन चार्ज करना पड़ता है। चारों बैट्री का मूल्य करीब 30-35 हजार रुपए बताया जाता है। एक बार बैट्री खरीदने पर कम से कम 2 सालों तक टोटो को चलाने में कोई परेशानी नहीं होती है।
बताया जाता है कि अधिकांश टोटो चालकों के पास खुद का गैराज नहीं होने की वजह से सड़क के किनारे ही अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। बताया जाता है कि इस मौके का फायदा उठाकर ही अपराधी टोटो से बैट्री चोरी कर रहे थे। इस बारे में बाली थाना के अधिकारियों का कहना है कि पिछले जुलाई-अगस्त से ही टोटो की बैट्री चोरी होने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जब ऐसी घटनाएं बढ़ने लगी तब आखिरकार पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में इस घटना के पीछे अपराधियों के समूह के होने की जानकारी मिली।
बताया जाता है कि हावड़ा के अलावा कोलकाता और आसपास के इलाकों में भी इसी प्रकार से बैट्री चोरी की घटनाएं सामने आने लगी। इसके बाद चोरी की बैट्री को खुले बाजारों में बेचा जाता है। टोटो चालक अनजाने में ही कम कीमतों पर इन बैट्रियों को खरीदकर अपनी गाड़ियों में लगाते हैं। जानकारी के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में बाली में एक ही जगह से करीब एक दर्जन टोटो से बैट्रियां चोरी हो गयी थी।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उसमें एक ऐप कैब की डीकी में चोरी हुए सभी बैट्री को भर कर ले जाते अपराधी दिखाई दिए। करीब 1 महीने तक इस बारे में खोजबीन करने के बाद पुलिस को आखिरकार कैब के बारे में पता चला। इसके आधार पर ही पुलिस ने इस घटना में शामिल बाकियों को चिह्नित किया। बताया जाता है कि कोलकाता के तिलजला और उसके आसपास के इलाकों से पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार होने वाले लोगों में संग्राम जायसवाल, मोहम्मद जलालुद्दीन, अनीश पाल, मोहम्मद दुलहरा और विकास मंडल शामिल हैं। इनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस को मालूम चला कि इनके पास टोटो के बारे में सभी जानकारियां मौजूद हैं। इसलिए सड़क पर खड़ी किसी टोटो के पीछे की सीट को खोलकर वहां से बैट्री को चुराने में मात्र कुछ मिनट का ही समय लगता था।