हावड़ा के डोमजुड़ में मंदिर के चबुतरे से युवक का शव बरामद, सनसनी

शुक्रवार की रात को स्थानीय लोगों ने कालू को एक मंदिर के चबूतरे पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। हालांकि, कालू की मृत्यु किस तरह हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

By Rinika Ray Chowdhry, Posted By : Moumita Bhattacharya

Oct 04, 2025 16:54 IST

एई समय : हावड़ा के डोमजुड़ में एक युवक का शव मंदिर परिसर से बरामद किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम कालू माझी (32) बताया जाता है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को स्थानीय लोगों ने कालू को एक मंदिर के चबूतरे पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा।

सूचना मिलने पर डोमजुड़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, कालू की मृत्यु किस तरह हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कालू डोमजुड़ के सलप बटतला इलाके का रहने वाला था। वह वहां घर में अकेला ही रहता था। विभिन्न दुकानों और कारखानों में कालू छोटे-मोटे काम करता था। बताया जाता है कि डोमजुड़ के सलप बटतला में सड़क के किनारे एक हनुमान मंदिर है। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे वहीं घटना घटी। कालू उस मंदिर में कभी-कभी सोता था। उस दिन रात को भी वह वहां था।

पुलिस की ओर से बताया गया कि उस दिन स्थानीय निवासियों ने उस मंदिर के चबूतरे पर कालू को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। उसके सिर के पीछे और कान से खून निकल रहा था। तत्काल स्थानीय निवासियों ने डोमजुड़ थाने को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डोमजुड़ थाने की पुलिस घटना की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या की घटना है या इसके पीछे कोई अन्य रहस्य छिपा है।

Prev Article
महाष्टमी की रात को हावड़ा में चली गोली, बिहार से दुर्गा पूजा पर घूमने आए एक व्यापारी की मौत
Next Article
बागनान में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, दूसरे गैराज में बाइक मरम्मत के लिए देने पर आया गुस्सा

Articles you may like: