समाचार एई समय, हावड़ा : हावड़ा के ब्यांटरा थाना क्षेत्र की नरसिंह दत्त रोड पर मंगलवार की रात को फानुस से भयानक आग लग गयी। पल भर में एक खपरैल की छत वाला घर आग में जलकर राख हो गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इलाके में दहशत व्याप्त है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात को करीब साढ़े नौ बजे इलाके में लोग आतिशबाजी कर रहे थे और साथ में फानुस भी उड़ाए जा रहे थे। इसी दौरान एक जलता हुआ फानुस नरसिंह दत्त रोड के एक खपरैल की छत वाले मकान पर आकर गिरा। छत के ऊपर प्लास्टिक बिछी हुई थी। फानुस की आग से प्लास्टिक में तुरंत आग पकड़ ली और वह धू-धू कर जल उठा। इसके बाद आग तेजी से फैल गई और घर के अंदर रखे फर्नीचर और अन्य सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में पूरा घर आग में जलकर भस्म हो गया।
घर में आग लगी देखकर स्थानीय लोगों ने चिल्लाना और हल्ला मचाना शुरू कर दिया। लोग बाल्टी और पाइप लेकर पानी से आग बुझाने की कोशिशों में लग गए। लेकिन तब तक आग नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी। खबर मिलने पर घटनास्थल पर ब्यांटरा थाने की पुलिस और दमकल का एक इंजन पहुंचा। घर का दरवाजा तोड़कर दमकलकर्मी अंदर घुसे और करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग को नियंत्रण में लाया गया।
दमकल के एक कर्मी ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर हमने देखा कि घर पूरी तरह जल रहा है। तुरंत पानी का पाइप लगाकर आग को नियंत्रण में लाया गया। समय पर कार्रवाई न होती, तो आग आसपास के घरों में भी फैल सकती थी। उल्लेखनीय बात यह है कि जिस घर में आग लगी उसके ठीक सामने ही निजी अस्पताल है। आग लगने की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। कई मरीजों के परिवार दहशत में बाहर निकल आए।
अस्पताल प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से अग्निशमन व्यवस्था सक्रिय रखी। स्थिति तुरंत नियंत्रण में आने से बड़ा हादसा टल गया। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि रात के समय सभी लगभग सो गए थे। अचानक बाहर चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आकर देखा तो आग की लपटें आसमान छू रही थी। अगर सही समय पर दमकल न आती तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
दमकल और पुलिस का प्राथमिक तौर पर अनुमान लगा रहे हैं, जलता हुआ फानुस ही इस आग का मुख्य कारण है। हालांकि आग लगने के अन्य कारणों की जांच भी की जा रही है। घटना के बाद इलाके भर में दहशत का माहौल था लेकिन बुधवार की सुबह स्थिति सामान्य हो गई। गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन ने पहले से ही फानुस और आतिशबाजी उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। दमकल विभाग की ओर से बताया गया कि त्योहारों के समय लापरवाही के कारण इस तरह के हादसे बार-बार हो रहे हैं। इसलिए नागरिकों से सचेत रहने की अपील की गई है।