कालीपूजा समाप्त होते ही इस बार जगद्धात्री की आराधना और जगद्धात्री पूजा मतलब चंदननगर। रोशनी से सज गया है चंदननगर का फरासडांगा। सीसी कैमरों से घेर दिया गया है चारों ओर। कंट्रोल रूम से चलेगी निगरानी। शनिवार को ही जगद्धात्री पूजा के गाइड मैप का उद्घाटन हुआ। बताया गया है कि आज रविवार, पंचमी की दोपहर 2 बजे से ही शहर में गाड़ियों के लिए नो-एंट्री हो गयी।
पुलिस कमिश्नर अमित पी. जावलगी ने बताया कि चंदननगर में हर साल लाखों लोगों की भीड़ होती है। सिर्फ जिला नहीं, राज्य के विभिन्न हिस्सों से फेरीघाट, रेल स्टेशन और सड़क मार्ग से बहुत से दर्शनार्थी आते हैं। इस बार भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उनकी सुरक्षा के लिए हर तरह की व्यवस्था रहेगी।
तृतीया से ही पुलिस में हलचल देखी जा रही है। सिर्फ चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट नहीं, बाहरी जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को लाया गया है। पिछले साल की तुलना में इस बार पुलिस की संख्या भी बढ़ाई गई है। बढ़ गई है सीसीटीवी की संख्या। शहरभर में 300 कैमरे लगाए गए हैं। उन सभी कैमरों की निगरानी के लिए अलग कंट्रोल रूम भी खोला गया है। 24 घंटे वहां निगरानी करेंगे कमिश्नरेट के अधिकारी।
तैनात रहेंगे सादे कपड़ों के पुलिस कर्मी। बहुत सी महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी। विनर्स टीम, पिंक मोबाइल टीम की महिला पुलिस कर्मी गश्त लगाएंगी। षष्ठी से शहर में यातायात नियंत्रित किया जाएगा। आज दोपहर 2 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक शहर में बंद रहेगा भारी माल वाहनों का आवागमन। शहर में घुसने के कुल 44 जगहों पर नो एंट्री रहेगी।