छात्रा से अश्लील हरकत के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

आरोप है कि शिक्षक छात्रा को घर पर अकेले पढ़ाने के नाम पर उसके गलत तरीके से छूने का प्रयास करते थे। रामपुरहाट थाने की पुलिस ने शिकायत पाकर पहले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

By Ayantika Saha, Posted By : Moumita Bhattacharya

Sep 24, 2025 12:33 IST

एई समय, रामपुरहाट : बीरभूम के मल्लारपुर में गृहशिक्षक पर कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा से अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था। रामपुरहाट थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार घर पर कोचिंग क्लास चलाने के साथ-साथ आरोपी मल्लारपुर के एक हाई स्कूल में पार्ट टाइम शिक्षक के पद पर भी कार्यरत है।

रामपुरहाट की अदालत ने मंगलवार को उन्हें दो दिन की जेल हिरासत का आदेश दिया है। हालांकि आरोपी की पत्नी नीलिमा पाल ने अदालत के बाहर खड़ी होकर पति पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया। नीलिमा का कहना है कि उनके पति को झुठे आरोपों के तहत फंसाया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति एक छात्र और उक्त छात्रा को पढ़ाते थे।

पिछले साल उच्च माध्यमिक की परीक्षा में दोनों में से छात्र को एक नंबर मिला और वह स्कूल में प्रथम हुआ था। इसके बाद एक स्कॉलरशिप परीक्षा में दोनों बैठे थे। तब भी दोनों को ही मेरे पति ने पढ़ाया था। अच्छा रिजल्ट लाने की वजह से छात्र को स्कॉलरशिप मिल गया। लेकिन छात्रा को स्कॉलरशिप नहीं मिल सका था। अपनी असफलता छिपाने के लिए उक्त छात्रा ने मेरे पति को फंसाया है।

नीलिमा पाल की तरह ही रामपुरहाट के उसी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने भी यहीं दावा किया है। उक्त छात्रा का भी कहना है कि प्रथम वर्ष की छात्रा को स्कॉलरशिप नहीं मिला था। इसलिए उसने बदला लेने के लिए शिक्षक पर आरोप लगा दिया है। जिन पर आरोप लगाया गया है, वह शिक्षक भले इंसान हैं। सरकारी वकील सैकत हाथी ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक को अदालत में पेश किया गया था। न्यायाधीश ने उन्हें दो दिनों की जेल हिरासत का आदेश दिया है।

सोमवार को उस शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया गया था। बताया जाता है कि पहले छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों ने उनको पीटा और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोप है कि शिक्षक छात्रा को घर पर अकेले पढ़ाने के नाम पर उसके गलत तरीके से छूने का प्रयास करते थे। रामपुरहाट थाने की पुलिस ने शिकायत पाकर पहले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में सोमवार की देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Prev Article
हाउसिंग सोसाइटी पर 'बुरी शक्तियों' का साया, तांत्रिकों बुलाकर करवाया जा रहा यज्ञ
Next Article
बीएसएफ की महिला कांस्टेबल की साहसिक कार्रवाई, पीछा कर तस्कर को पकड़ा

Articles you may like: