एक व्यक्ति सड़कों पर यूं ही बिना किसी लक्ष्य के घूम रहा था। उसके पास एक साधारण बैग था। उसे ऐसे घूमते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को उस पर संदेह हुआ। पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को रोका। उससे कुछ सवाल पूछे जैसे - वह कहां जा रहा है, कहां से आया है? इन सभी सवालों का जवाब देते हुए वह व्यक्ति हकलाने लगा।
पुलिसकर्मियों का संदेह थोड़ा गहरा हुआ और इसके बाद जब उसका बैग खोला गया तो जांचकर्ताओं की आंखें फटी की फटी रह गईं। वहां एक पाइपगन, 2 राउंड कारतूस, आईफोन 16 प्रो मैक्स, आईफोन 16 सहित कुल 60 महंगे मोबाइल थे। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने लगी। बाद में वीरभूम के खयराशोल थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सदिकुल शेख है। वह मालदह जिले के कालियाचक का रहने वाला बताया जाता है। गुप्त सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश में महंगे मोबाइल की तस्करी की कोशिश की जा रही है। इसी के आधार पर खयराशोल थाने की पुलिस ने इलाके पर कड़ी निगरानी करनी शुरू कर दी।
सदिकुल को देखकर पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ। उसका बैग खोलते ही पाइप गन के साथ कई महंगे फोन मिले। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हैदराबाद और सूरत से चोरी किए गए इन मोबाइलों को बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना बनाई जा रही थी। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार सदिकुल ने बताया है कि अब तक वह दस हजार मोबाइलों की तस्करी कर चुका है। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच खयराशोल थाने की पुलिस कर रही है।