उत्तर प्रदेश: सोनभद्र में पत्थर खदान धंसने से 1 मजदूर की मौत, लगभग 15 फंसे, बचाव कार्य जारी

खदान में पत्थर में ब्लास्टिंग के लिए होल किए जा रहे थे, जिसमें नौ कंप्रेशर मशीनें और लगभग 15 से 18 मजदूर लगे हुए थे।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 16, 2025 16:13 IST

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक पत्थर की खदान धंसने से रविवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि लगभग15 अन्य अभी भी फंसे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार कृष्णा माइन खदान के भीतर एक दीवार अचानक ढह गई,कई मजदूर फंस गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। अब तक पनारी गांव के निवासी राजू सिंह (30) का शव बरामद किया गया है।

शनिवार को घटी इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक संजीव कुमार गोंड बिल्ली मार्कुंडी खदान क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि खदान के संचालन की परिस्थितियों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, वाराणसी ज़ोन के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) ने पियूष मोर्डिया ने रविवार को कहा कि पहाड़ी से मलबा हटाने का कार्य पिछले रात से जारी है। पहाड़ी से गिरने वाले पत्थर काफी बड़े हैं, इसलिए बचाव कार्य में समय लग रहा है। उन्हें बेहद सावधानी से काम करना पड़ रहा है। पूरी प्रशासनिक टीम राहत कार्य में लगी हुई है।

यह हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में कृष्णा माइनिंग वर्क्स की राशपहरी पहाड़ी पर दोपहर करीब 3 बजे हुआ। उस समय खदान में पत्थर में ब्लास्टिंग के लिए होल किए जा रहे थे, जिसमें नौ कंप्रेशर मशीनें और लगभग 15 से 18 मजदूर लगे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर ढाई बजे के करीब खदान की एक तरफ की दीवार अचानक धसक गई। इससे मलबा लगभग डेढ़ सौ फीट नीचे गिरा और कई मजदूर इसके चपेट में आ गए।

Prev Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी
Next Article
दिल्ली पुलिस ने 49 लाख रुपये के डिजिटल ठगी मामले में लखनऊ से 6 गिरफ्तार किया

Articles you may like: