लखनऊः उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन छोटे बच्चों की जान लेने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस को श्रावस्ती के कैलाशपुर गांव से सूचना मिली। घर का कमरा अंदर से बंद था और कमरे में पाँच लोगों के शव पाए गए। प्राथमिक जांच के अनुसार व्यक्ति मानसिक, आर्थिक या घरेलू दबाव में हो सकता है बच्चों की उम्र मात्र 6, 4 और 2 वर्ष थी।
पुलिस के मुताबिक रोज अली का शव पंखे से लटका हुआ मिला जबकि उसकी पत्नी और बच्चों की लाशें इसी कमरे के बिस्तर पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिलीं। फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच की तो पता चला कि रोज अली ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों का गला दबाकर हत्या की, फिर खुद को भी फांसी से पंखे से लटक गया। पुलिस के अनुसार कई दिनों से पति-पत्नी में पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने यह जघन्य कदम उठाया।