इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज को लखनऊ जेल में बंद कैदी ने कॉन्सटेबल के मोबाइल से भेजा धमकी भरा ईमेल!

जांच में पता चला है कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश को धमकी भरा यह ईमेल लखनऊ जेल के एक कैदी ने भेजा है। कथित तौर पर कैदी ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर यह ईमेल भेजा है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 09, 2025 23:06 IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस ईमेल में उनकी हत्या की धमकी दी गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल के आने के बाद ही साईबर सेल और क्राइम ब्रांच हरकत में आ गयी। जांच में पता चला है कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश को धमकी भरा यह ईमेल लखनऊ जेल के एक कैदी ने भेजा है। बताया जाता है कि कथित तौर पर कैदी ने एक पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर यह ईमेल भेजा है।

कौन है यह कैदी?

न्यूज एजेंसी सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि इस घटना का आरोप लखनऊ जेल में बंद जिस कैदी पर कथित तौर पर लगाया गया है, उसका नाम अनुभव मित्तल है। बताया जाता है कि उसके खिलाफ 3700 करोड़ रुपए की साइबर धोखाधड़ी का आरोप है। वर्ष 2017 में उसे गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि ऑनलाइन व्यवसाय का लालच दिखाकर लगभग 7 लाख लोगों से धोखाधड़ी किया था। फिलहाल वह लखनऊ जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी व पिता भी उसी जेल में बंद हैं।

रविवार को पुलिस ने अनुभव मित्तल के खिलाफ आरोप दायर किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी एक अन्य कैदी के नाम से यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। इसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल का मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के एक न्यायाधीश को हत्या का धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी थी। जांच में पता चला कि अजय कुमार नामक एक कॉन्सटेबल के मोबाइल से वह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। अनुभव मित्तल के साथ-साथ उक्त कॉन्सटेबल के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दायर किया है।

केस स्टेटस देखने के बहाने लिया मोबाइल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को अनुभव की कोर्ट में पेशी थी। उस समय अजय कुमार भी उसके साथ था। अजय ने बताया कि केस स्टेटस देखने के बहाने अनुभव ने उससे मोबाइल मांगा था। उसी समय चुपके से अनुभव ने एक फर्जी ईमेल आईडी बना लिया।

इसके साथ ही अगले दिन सुबह धमकी भरे ईमेल को 'शेड्यूल' भी कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ जेल में ही आनंदेश्वर अग्रहरी भी बंद हैं। साल 2023 के दिसंबर में हत्या के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। आनंदेश्वर के साथ अनुभव की व्यक्तिगत दुश्मनी है। इस वजह से ही आनंदेश्वर के नाम से ही अनुभव ने वह धमकी भरा ईमेल भेजा था।

Prev Article
रिश्ते को लेकर आपत्ति की तो प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: