राममंदिर के फर्स्ट फ्लोर पर राम दरबार की पहली झलक ने मुग्ध किया, दीपावली के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में बने राम मंदिर की पहली मंजिल की तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं।

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 15, 2025 08:41 IST

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर के दरवाजे 2024 की 22 जनवरी को पहली बार खुले थे। साथ ही 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। अब इस दीपावली से पहले इस सिलसिले की एक और कड़ी राममंदिर से जुड़ने जा रही है। उद्घाटन के लगभग एक साल नौ महीने बाद राममंदिर के नवनिर्मित फर्स्ट फ्लोर (प्रथम तल) की पहली झलक सामने आई है। इसका असाधारण निर्माण रूप दर्शकों को मुग्ध कर रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में बने राम मंदिर की पहली मंजिल की तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं।

राम दरबार और पांच हॉलः राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार है। इसके अलावा पांच हॉल हैं। नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप। प्रत्येक कमरे की निर्माण शैली लोगों को मंत्रमुग्ध करने के लिए पर्याप्त हैं।

पहले तल के बीचोबीच पांच मूर्तियांः पहली मंजिल के बिल्कुल मध्य में रामचंद्र, माता सीता, हनुमानजी और भगवान राम के तीन भाई— भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की संगमरमर की मूर्तियां हैं।

सोने की परत चढ़े सिंहासन पर राम व सीताः मंदिर प्राधिकरण के अनुसार, सोने की परत चढ़े सिंहासन पर राम और सीता विराजमान हैं। उनके पैरों के पास हनुमानजी और भरत बैठे हैं। पीछे लक्ष्मण और शत्रुघ्न खड़े हैं।

140 खुदे हुए स्तंभः प्रथम तल की यह संपूर्ण संरचना लगभग 140 खुदे हुए स्तंभों पर स्थापित है। प्रत्येक स्तंभ पर विभिन्न चित्र खुदे हुए हैं। यह मनोरम स्थापत्य शैली अतीत में ले जाएगी। हालांकि मंदिर के दूसरे तल के इस हिस्से में दर्शकों का प्रवेश सीमित है।

18 से 20 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रमः दीपावली के अवसर पर पहले से ही मंदिर सज गया है। चालू वर्ष में 18 से 20 अक्टूबर तक विशेष कार्यक्रम चलेगा। 19 अक्टूबर को दीपोत्सव के माध्यम से यह कार्यक्रम समाप्त होगा। पूरे शहर में 28 लाख दीप जलाए जाएंगे। सरयू नदी के घाट भी सुनहरी रोशनी से भर उठेंगे।

Prev Article
नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद : पड़ोसी को गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश, दो गिरफ्तार
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: