राजनीति के अखाड़े में पवन सिंह का उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद

दंपती के तलाक का मामला पिछले 3-4 वर्षों से अदालत में चल रहा है। पवन सिंह ने तलाक का केस आरा से और और ज्योति सिंह की तरफ से मेंटेनेंस का केस बलिया में चल रहा है।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 08, 2025 20:27 IST

लखनऊः बिहार से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की वैवाहिक जिन्दगी सुर्खियां बटोर रही है। पवन सिंह जहां स्वयं चुनाव के अखाड़े में उतरने जा रहे हैं वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि जिस पत्नी से वे तलाक लेने के लिए अदालत तक पहुंचे वह भी चुनाव लड़ने के लिए उनसे सिफारिश कर रही है और ऐसा संभव न होता देख उन पर तोहमतें लगा रही है।

बुधवार को उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़े विवाद पर मीडिया के समक्ष प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, 'हमारा केस पिछले 3-4 साल से कोर्ट में चल रहा है। सवाल यह है कि ज्योति सिंह ने आज ही स्नेह क्यों दिखाया? यह राजनीति है। वे अपनी ओर से सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए मुझे परेशान करना चाहती हैं। उन्होंने ज्योति पर अपनी महत्वाकांक्षाओं के लिए सार्वजनिक विवाद पैदा करने का आरोप लगाया और कहा कि पारिवारिक झगड़े निजी ही रहने चाहिए। पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह ने मुझे धमकियां दे रही हैं और खुद चुनाव लड़कर विधायक बनना चाहती हैं।

दंपती के तलाक का मामला पिछले 3-4 वर्षों से अदालत में चल रहा है। पवन सिंह ने तलाक का केस आरा से और और ज्योति सिंह की तरफ से मेंटेनेंस का केस बलिया में चल रहा है।

ज्योति सिंह पवन सिंह के लखनऊ स्थित फ्लैट पर पहुंच गई थीं, जहां ज्योति ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव करके दिखाया कि उनके साथ क्या हो रहा है। पवन सिंह का कहना है ज्योति सिंह कल सुबह मेरी सोसायटी में आई तो मैंने सम्मान के साथ अपने घर पर बुलाया। करीब 1.30 घंटे हम लोगों में बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़वाइये, जो कि मेरे बस का नहीं है। उसके बाद उन्होंने भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके आवास पर मौजूद थी। मैंने पुलिस को ज्योति सिंह के कारण पुलिस को नहीं बुलाया। उन्होंने दावा किया कि यह गलतफहमी पैदा की गयी थी कि मैंने पुलिस को बुलाया था।

सिंह ने आरोप लगाया कि आगामी बिहार चुनाव से पहले भाजपा नेताओं अमित शाह, विनोद तावड़े और जेपी नड्डा से मेरी मुलाकात होने के बाद वे राजनीतिक हंगामा खड़ा कर रही हैं। मैं बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े के निर्देश पर बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए को मजबूत करूंगा। एनडीए के शीर्ष नेतृत्व ने मुझे पूरी ताकत के साथ पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था। हालांकि, सीट आवंटन के संबंध में कोई निर्णय नहीं किया गया है और उन्हें जल्द ही घोषणा की उम्मीद है।

मालूम हो कि पवन सिंह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 2024 में उन्हें उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। भाजपा ने उन्हें एनडीए के पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी के खिलाफ जाकर काराकाट लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए निष्कासित कर दिया था। 2024 के लोकसभा चुनावों में पवन सिंह ने काराकाट सीट से स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जिसके कारण उन्हें निष्कासित कर दिया गया था।

Prev Article
तिकुनिया हिंसाः गवाह को धमकाना महंगा पड़ा, अजय मिश्रा 'टेनी' और बेटे आशीष पर केस दर्ज
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: