दवाई खरीदने गए युवक से पहले बहसबाजी और फिर पेट फाड़ देने और हाथों की उंगलियां काट लेने की नृशंसता सामने आयी है। घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की बतायी जाती है। वर्तमान में घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झुल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉ का छात्र 22 वर्षीय अभिजीत सिंह चंदेल दवाई खरीदने के लिए दुकान पर गया था जहां दवा दुकान पर किसी बात को लेकर उसकी बहस शुरू हो गयी।
अभिजीत कानपुर विश्वविद्यालय के पहले वर्ष का छात्र है। रविवार की शाम को वह दवाई की दुकान पर गया था। वहां दवाई की कीमत को लेकर अभिजीत और दवाई दुकान के एक कर्मचारी अमर सिंह के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी। आरोप है कि इसके बाद दवा दुकान के कर्मचारी अमर सिंह के भाई विजय सिंह,प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने अभिजीत को पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले इन लोगों ने अभिजीत के सिर पर मारना शुरू किया। अभिजीत का सिर फूट गया और वह खून से लथपथ हो गया। जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो हमलावरों ने धारदार हथियार से अभिजीत के पेट पर मारा। उसका पेट फाड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद अभिजीत खुद को बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते हुए भागा। लेकिन हमलावरों का इससे दिल नहीं भरा और उसके हाथों की दो उंगलियां काट डाली। अभिजीत की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। लोगों को इकट्ठा होता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके तुरंत बाद अभिजीत को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत के सिर पर 14 टांके लगे हैं। उसकी हालत आशंकाजनक बतायी जाती है।
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्या सिर्फ दवाई की कीमत को लेकर अभिजीत के साथ इतनी नृशंसता की गयी या इस आक्रमण के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी भी है, इस बात की जांच की जा रही है।