आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा टला, यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बचीं

मौर्य के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक बेकाबू होकर उनकी कार से टकरा गया।

By डॉ.अभिज्ञात

Oct 25, 2025 09:26 IST

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक सड़क हादसे से बाल-बाल बच गईं। मौर्य हाथरस जिले में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ लौट रही थीं, तभी यह हादसा फिरोजाबाद जिले के 56वें किलोमीटर के पास हुआ। उस जगह पर सड़क के काम की वजह से दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही लेन पर चल रहा था। मौर्य के आगे चल रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया, जिससे ट्रक बेकाबू होकर उनकी कार से टकरा गया। हालांकि कार ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। कार को नुकसान तो हुआ लेकिन मंत्री को कोई चोट नहीं आई।

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। मंत्री को दूसरे वाहन से लखनऊ भेज दिया गया। बेबी रानी मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा के पक्के इंतज़ाम किए जाएँ ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

Prev Article
योगी राज में पत्रकार की हत्या, आरोपी का पहले एनकाउंटर बाद में गिरफ्तारी
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: