8 नवंबर को वाराणसी से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएँगे प्रधानमंत्री

इन नई ट्रेनों से प्रमुख शहरों के बीच यात्रा का समय काफी घटेगा। इससे क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 06, 2025 18:46 IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहाँ से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएँगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।

इन मार्गों पर चलेंगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनेंः बनारस–खजुराहो, लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु। इन नई ट्रेनों से प्रमुख शहरों के बीच यात्रा का समय काफी घटेगा। इससे क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

बनारस–खजुराहो वंदे भारतः यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ेगी। इससे मौजूदा ट्रेनों की तुलना में 2 घंटे 40 मिनट का समय बचेगा। यह ट्रेन यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो जाने वाले यात्रियों को तेज, आधुनिक और आरामदायक यात्रा सुविधा देगी।

लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारतः यह यात्रा लगभग 7 घंटे 45 मिनट में पूरी होगी, जिससे लगभग 1 घंटे की बचत होगी। इस ट्रेन से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को फायदा मिलेगा। साथ ही यह रुड़की के रास्ते हरिद्वार जाने की सुविधा भी आसान करेगी।

फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारतः यह ट्रेन इस मार्ग की सबसे तेज़ ट्रेन होगी और 6 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। इसके जरिए पंजाब के फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला जैसे शहरों की राजधानी दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मजबूत होगी। यह ट्रेन व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी और सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक विकास में मदद करेगी।

एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारतः दक्षिण भारत में यह ट्रेन यात्रा का समय 2 घंटे से अधिक घटाकर 8 घंटे 40 मिनट कर देगी। यह ट्रेन आईटी और व्यापारिक केंद्रों को जोड़ेगी और पेशेवरों, छात्रों तथा पर्यटकों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प देगी। इससे केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच आर्थिक और पर्यटन सहयोग बढ़ेगा।

Prev Article
नदियों के संरक्षण में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए अयोध्या में गंगा उत्सव
Next Article
उत्तर प्रदेशः वृद्धावस्था पेंशन, क़िरायेदारी व श्रमिक सुरक्षा में सुधारों को कैबिनेट की मंजूरी

Articles you may like: