जयपुर में हनी ट्रैप के जरिए व्यापारी को लूटने वाली गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मुख्य महिला मुस्कान खान समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुस्न के जाल में फंसाकर व्यापारियों को लूटने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मुहाना थाना पुलिस ने इस मामले में गिरोह की मुख्य महिला समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पहले पीड़ित को इन्वेस्टमेंट (निवेश) का झांसा देकर बुलाती थी और फिर किडनैपिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देती थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुस्कान खान उर्फ सोनिया, विकास मीणा, साजिद खान, लोकेश मीणा और राहुल मीणा के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी सवाई माधोपुर और जयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हुई एक मोटरसाइकिल और लूटी गई रकम में से 22,000 रुपये बरामद किए हैं।
व्यापारी को मोमोज पार्टी के बहाने बुलाया
पुलिस के अनुसार, गिरोह में शामिल आरोपी मुस्कान खान उर्फ सोनिया ने विश्वकर्मा इलाके के एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा देवानी को अपने जाल में फंसाया। मुस्कान ने व्यापारी को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के बहाने मिलने के लिए मुहाना इलाके में बुलाया। मीटिंग के बाद, मुस्कान व्यापारी को मोमोज पार्टी के बाद छोड़ने की बात कहकर अपनी गाड़ी में ले गई। इसी दौरान युवती के अन्य साथी मौके पर पहुंच गए। सभी बदमाशों ने व्यापारी राजा देवानी के साथ मारपीट की और उसे बंधक बना लिया।
बदमाश व्यापारी को जयपुर शहर में गाड़ी में इधर-उधर घूमते रहे और मारपीट कर जबरन उसके अकाउंट से 1,00,000 ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। इसके अलावा, एटीएम से भी 78,000 निकाल लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश व्यापारी को चोखी ढाणी के पास पटक कर मौके से फरार हो गए।
तकनीकी टीम ने ऐसे दबोचा गिरोह
घटना के बाद पीड़ित राजा देवानी ने मुहाना थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। डीसीपी साउथ राज ऋषि राज के निर्देशन में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। मुहाना थाना प्रभारी गुरु भूपेंद्र सिंह की देखरेख में टेक्निकल टीम सक्रिय हुई। टीम में हेड कांस्टेबल लोकेश और राम सिंह, तथा कांस्टेबल राजेश, राजवीर और दामोदर शामिल थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल टीम की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की और पूरी गैंग को दबोच लिया।
SHO गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि इस गिरोह ने पहले भी कई अन्य वारदातों को अंजाम दिया होगा।