कोटा में नवीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, रहस्य

By अभिरुप दत्ता, Posted by: लखन भारती.

Nov 23, 2025 09:20 IST

राजस्थान के कोटा में फिर एक छात्र की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है। शुक्रवार को कोटा में एक बहुमंजिला इमारत की नवीं मंजिल से नीचे गिरकर 19 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। वह इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। यह हादसा है या खुदकशी, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

पुलिस सूत्र के अनुसार मृत छात्र मध्यप्रदेश के भोपाल का निवासी था। पिछले 2 साल से मां के साथ कोटा में रह रहा था। इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की वह तैयारी कर रहा था।

इस दिन घटना की खबर मिलते ही वहां पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया है। मृत छात्र के पिता भोपाल में रहते हैं, पेशे से वे इंजीनियर हैं।

पुलिस ने बताया है कि वह छात्र कैसे नवीं मंजिल से नीचे गिरा, यही पता लगाने की कोशिश कर रही है पुलिस। उस बहुमंजिला इमारत की बालकनी, बाहरी हिस्से को बारीकी से देखा जा रहा है। बहुमंजिला इमारत के किस हिस्से से कोई गिर सकता है, यही जांच रही है पुलिस। उस बहुमंजिला इमारत के सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की जा रही है।

Prev Article
कोटा में नवीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, रहस्य

Articles you may like: