सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेगा निर्वाचन आयोग, SIR पर चर्चा संभव

By Elina Dutta, Lakhan Bharti

Oct 22, 2025 00:01 IST

क्या इस बार SIR की घोषणा होगी ? आयोग की तलब के बाद SIR से विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर अटकलें

भईया दूज की छुट्टी के बीच ही राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया। सिर्फ बंगाल ही नहीं, सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को बैठक के लिए राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग ने बुलाया है। विशेष गहन सर्वेक्षण (SIR) पर चर्चा की संभावना है।

मंगलवार को पत्र भेजकर निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह दिल्ली के द्वारका में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। वह बैठक बुधवार और गुरुवार को होगी। इन दोनों दिनों चर्चा होगी। देश के सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के साथ सीधे चर्चा में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार बैठक करेंगे। बिहार में विशेष गहन सर्वेक्षण (SIR) पूर्ण होने के बाद ही पूरे देश में उसी प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची संशोधित की जाएगी, यह घोषणा निर्वाचन आयोग ने की थी। इसी तैयारी में यह बैठक होने की संभावना है, यह जानकारों का अनुमान है। राज्य के CEO के साथ बैठक में उनके कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

बिहार में विशेष गहन सर्वेक्षण (SIR) से ही इस राज्य का राजनीतिक मैदान गर्म रहता है। हालांकि आयोग का कहना था, 'मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए SIR आवश्यक है।' लगभग तीन महीने के समय में बिहार में SIR प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद ही वहाँ चुनावों की घोषणा की गई। इसी को ध्यान में रखते हुए, इस राज्य में भी जल्द ही SIR प्रक्रिया शुरू होने वाली है। क्या इस प्रक्रिया के खत्म होते ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी ? इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन बुधवार और गुरुवार की बैठक में आयोग में क्या होने वाला है, इस पर पूरा बंगाल समेत देश की नजर टिकी हुई है।

Prev Article
पुणे के शनि‍वारवाड़ा में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल, 3 महिलाओं पर केस
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: