चण्डीगढ़: कार्यालय से निकलकर घर लौटने के लिए युवती गाड़ी का इंतजार कर रही थी। ऐसा आरोप है कि उसे घर पहुंचाने के बहाने गाड़ी में उठाकर तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह घटना पिछले बुधवार हरियाणा के सोनीपत में हुई। युवती की शिकायत के आधार पर एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके बाद ही यह घटना सार्वजनिक हुई।
उस दिन वास्तव में क्या हुआ था?
हरियाणा के आईटीआई चौक से वह युवती ऑफिस से बाहर निकलकर सड़क किनारे खड़ी थीं। उस दिन उन्हें अपने गांव वापस जाना था। तभी वहां से एक गाड़ी आकर रूकी। उसमें तीन युवक बैठे थे जिन्होंने उसे यकीन दिलाया कि वे उसी गांव के वासिंदे हैं। उन लोगों ने उसे घर तक लिफ्ट देने की पेशकश की। युवती उनकी बातों पर विश्वास कर गाड़ी में बैठ गईं।
शिकायत है कि तीन युवकों ने जबरदस्ती युवती को शराब पिलाई। इसके बाद जब वह बेहोश हो गई तो उन तीनों युवकों ने उसका बलात्कार किया। बाद में वे उसे उसके घर के बाहर छोड़कर चले गए। जब वह होश में आई, तो उसने अपने परिवार को पूरी घटना बताई। युवती के परिवार के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर जांच में नामित अभियुक्त सुमित को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी निधि नयन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अन्य दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है।