लखनऊ: सुबह के समय दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6650 में बम की आशंका के चलते हड़कंप मच गया। बम होने की धमकी विमान के बाथरूम में रखे टिश्यू पेपर पर लिखी मिली।
सूचना मिलने के तुरंत बाद फ्लाइट को बागडोगरा की बजाय लखनऊ में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 238 यात्री और क्रू मेंबर मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं।
एसीपी राजनीश वर्मा ने बताया कि बम की चेतावनी मिलने के बाद विमान को लखनऊ में उतारा गया और उसकी पूरी जांच शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने विमान को घेर लिया और बम स्क्वाड ने जांच शुरू की। यात्रियों को तुरंत बाहर निकालकर स्क्रीनिंग की गई।
सूचना के अनुसार, रविवार सुबह 8:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की धमकी की सूचना मिली थी। इसके बाद विमान ने सुरक्षित रूप से सुबह 9:17 बजे लखनऊ में लैंड किया। वर्तमान में लखनऊ एयरपोर्ट में तलाशी जारी है और सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं को लागू किया गया है।