कॉलेज के प्रति असंतोष प्रकट करके छात्र लापता, परिवार चिंतित

By रिनिका राय चौधुरी, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 15, 2025 13:05 IST

हैदराबादः तेलंगाना में एक छात्र के लापता होने की घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस सूत्रों की खबर के अनुसार, अर्जुन नाम का वह छात्र निजामाबाद के विजयेता जूनियर कॉलेज में पढ़ता है। वह उस कॉलेज के हॉस्टल में रहता था। पुलिस ने बताया है कि अर्जुन एक चिट्ठी लिखकर हॉस्टल से लापता हो गया है। उस चिट्ठी में उसने अपने हॉस्टल के खिलाफ नाराजगी जतायी है।

लापता होने से पहले अर्जुन ने जो चिट्ठी छोड़ी है, उसमें लिखा है, 'मुझे इस कॉलेज में पढ़ना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। मैं जा रहा हूं। मुझे कोई न ढूंढे।' पुलिस सूत्रों की खबर के अनुसार, अर्जुन को उसके दोस्तों ने आखिरी बार हॉस्टल में देखा था। अर्जुन की तलाश में उसके परिजनों ने थाने में एक लापता रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सूत्रों की खबर के अनुसार, शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने अर्जुन की तलाश में तेजी से जांच शुरू की है लेकिन अभी तक अर्जुन का कोई सुराग नहीं मिला है।

उल्लेखनीय है कि इस घटना के ठीक एक सप्ताह पहले निजामाबाद से तीन स्कूली छात्राएं लापता हो गई थीं। उनमें से दो दसवीं कक्षा की और एक नौवीं कक्षा की थी। कोटागली गर्ल्स हाई स्कूल के एक हॉस्टल में वे रहती थीं। छात्राओं के लापता होने की जानकारी मिलने पर उनके परिजनों ने पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खोजकर अभिभावकों के हवाले कर दिया। उस घटना का असर खत्म होने से पहले ही फिर निजामाबाद में फिर ऐसी घटना घटी।

Prev Article
दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से गैंगरेप की कोशिश का आरोप, कपड़े फाड़े
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: