जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गायक की अज्ञात कारणों से हुई मौत के सिलसिले में 19 सितंबर को सिंगापुर में हिरासत में लिया गया था। संदीपन असम पुलिस में अफसर हैं।
बताया गया है कि सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए जुबीन की मौत की दुखद घटना के समय संदीपन जो कि असम पुलिस सेवा (एपीएस) में अधिकारी हैं, वह घटनास्थल पर मौजूद थे।
जुबीन के परिवार के सदस्यों से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा कई दौर की पूछताछ के बाद संदीपन को बुधवार 8 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही जुबीन के मौत के मामले में की जा रही जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है।