जुबीन गर्ग मौत के मामले में पुलिस ने उनके चचेरे भाई को गिरफ्तार किया

सिंगापुर में 19 सितंबर को जुबीन के चचेरे भाई को हिरासत में लिया गया था।

By Rajasree Roy

Oct 08, 2025 15:01 IST

जुबीन गर्ग के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गायक की अज्ञात कारणों से हुई मौत के सिलसिले में 19 सितंबर को सिंगापुर में हिरासत में लिया गया था। संदीपन असम पुलिस में अफसर हैं।

बताया गया है कि सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए जुबीन की मौत की दुखद घटना के समय संदीपन जो कि असम पुलिस सेवा (एपीएस) में अधिकारी हैं, वह घटनास्थल पर मौजूद थे।

जुबीन के परिवार के सदस्यों से आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा कई दौर की पूछताछ के बाद संदीपन को बुधवार 8 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही जुबीन के मौत के मामले में की जा रही जांच ने एक नया मोड़ ले लिया है।

Prev Article
शबरीमाला का 'खोया' सोना शादी में इस्तेमाल? मंदिर की संपत्ति चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: