फिरोजपुर में आरएसएस नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 16, 2025 12:08 IST

फिरोजपुरः पंजाब के फिरोजपुर में एक आरएसएस नेता के पुत्र और 32 वर्षीय दुकानदार नवीन अरोड़ा की दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर राजनीतिक और सामाजिक चिंता को बढ़ा दिया है।

घटना का विवरणः घटना शनिवार को हुई जब नवीन अरोड़ा अपनी दुकान से डॉ. साधु चंद चौक के पास स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए और नजदीकी दूरी से उन पर गोली चला दी। हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। नवीन को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

पीड़ित और परिवार की जानकारीः पुलिस ने बताया कि मृतक नवीन अरोड़ा (32) के पिता बालदेव राज अरोड़ा पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए हैं।

राजनीतिक प्रतिक्रियाएँः पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना आप सरकार की कानून और व्यवस्था में असफलताओं को उजागर करती है। उन्होंने X पर लिखा कि राज्य में गैंगस्टर ही सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में विफल हैं।

पुलिस कार्रवाई और जांचः घटना की रिपोर्ट मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एसएसपी भुपिंदर सिंह सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Prev Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: