बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो धारा में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया है कि मजिस्ट्रेट के सामने युवती का गोपनीय बयान भी दर्ज किया गया है।

By देवार्घ्य भट्टाचार्य, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 10, 2025 08:40 IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के बीजेपी विधायक के खिलाफ एक युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब वह युवती नाबालिग थी, उस समय हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुड़ा के बीजेपी विधायक हंस राज ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह उस युवती ने फेसबुक पर लाइव करके विधायक के खिलाफ आरोप लगाया था। इसके बाद पिछले शुक्रवार को चंबा के महिला थाने में 20 वर्षीय उस युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि जब वह छोटी थी, उस समय विधायक ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। युवती के आरोप के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

उस युवती ने फेसबुक पर सात मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया था। वहां भी उसने अपना आरोप दोहराया। पुलिस ने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने युवती का गुप्त बयान भी रिकॉर्ड किया गया है। युवती के पिता ने बताया कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद विधायक और उनके समर्थक आकर युवती के घर में तोड़फोड़ की। उन्होंने उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए और आरोप वापस नहीं लेने पर जान से मार देने की धमकी दी।

घटना के बाद विधायक हंस राज ने एक वीडियो संदेश में बताया कि यह आरोप पूरी तरह झूठा है। उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी उस युवती ने विधायक के खिलाफ फोन करके परेशान करने और आपत्तिजनक तस्वीरें मांगने का आरोप लगाया था । हालांकि बाद में परिवार की तरफ से वह आरोप वापस ले लिया गया था।

Prev Article
गुरुग्राम के एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में 11वीं कक्षा के दो छात्रों ने सहपाठी को गोली मारी
Next Article
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्‍सी, गुरुग्राम का टूरिस्‍ट घायल, एम्स में चल रहा इलाज

Articles you may like: