बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक फ्लैट में आग लगने से 34 वर्षीय महिला आईटी कर्मचारी शर्मिला की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि शर्मिला ने न तो आत्महत्या की थी और न ही यह कोई दुर्घटना थी बल्कि उनकी बेरहमी से हत्या की गई थी। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने शर्मिला के ही पड़ोसी, 18 वर्षीय छात्र कृष्णैया को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त कृष्णैया बेंगलुरु के राममूर्ति नगर इलाके में शर्मिला के फ्लैट के ठीक सामने रहता था। 3 जनवरी को पड़ोसियों ने शर्मिला के फ्लैट से धुआं निकलते देखा और पुलिस को सूचना दी। बाद में फ्लैट से शर्मिला का जला हुआ शव बरामद किया गया।
शुरुआत में पुलिस को लगा कि यह आत्महत्या या आग लगने से हुई दुर्घटनावश मौत हो सकती है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया। जांच में पता चला कि अभियुक्त कृष्णैया, उम्र में लगभग दोगुनी बड़ी शर्मिला से एकतरफा प्रेम करता था। जब शर्मिला ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो गुस्से में उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना की रात कृष्णैया बाॅलकनी के दरवाजे से शर्मिला के फ्लैट में दाखिल हुआ। उसने शर्मिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जब शर्मिला ने विरोध किया, तो दोनों के बीच हाथापाई हुई। इसी दौरान अभियुक्त ने गला दबाकर शर्मिला की हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने शर्मिला के बेडरूम में आग लगा दी, ताकि मामला हादसा लगे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज और अन्य परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने कृष्णैया को गिरफ्तार कर लिया।