पटनाः सत्ता में आते ही बिहार के के प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जायेगी। बिहार के चुनाव से पहले 'महागठबंधन' के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की। गुरुवार को पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में आने के 20 दिन के भीतर इस संबंधी कानून विधानसभा में पारित कराया जाएगा। चुनाव से पहले तेजस्वी की यह घोषणा मतपेटी पर प्रभाव डालेगी, इसे लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें शुरू हो गई हैं।
तेजस्वी दावा करते रहे हैं कि जदयू के गठबंधन साझीदार के रूप में सरकार चलाने के समय राजद ने 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी हैं। लालू-पुत्र उसी क्रम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। मालूम हो कि बिहार में चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था की गिरावट और भ्रष्टाचार को पीछे छोड़ते हुए रोजगार का मुद्दा प्रमुख हो गया है। तेजस्वी उसी अवसर का फायदा उठाने की कोशिश में जुट गये हैं।
आज प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी ने कहा, 'हमारी सरकार सत्ता में आने पर जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं करता, उस परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके लिए 20 दिन के भीतर ही हम विधानसभा में एक कानून पास करेंगे। 20 महीने के भीतर ऐसा कोई घर नहीं होगा, जिस घर के सदस्य सरकारी नौकरी नहीं कर रहा हो।'
चुनाव से पहले बिहार में वादों की बाढ़ आ रही है। सभी दलों की ओर से कुछ न कुछ वादे किए जा रहे हैं। क्या यह वादा पूरा करना संभव है। इसके जवाब में तेजस्वी कहते हैं, 'वादा जब किया है, तो मैं वचन देता हूं कि जितना कर सकूंगा, उतना ही कहूंगा।'
तेजस्वी का कहना है कि इस बीच वैज्ञानिक तरीके से पूरे बिहार में सर्वेक्षण कराया गया है। उस सर्वेक्षण की रिपोर्ट राजद के पास भी है। सभी पहलुओं की समीक्षा करके ही वे यह वादा कर रहे हैं।
National news