पटनाः बिहार में दिखा दुर्लभ दृश्य! कोई यकीन नहीं कर पा रहा था कि बिहार के जयनगर से दिखायी देगा माउंट एवरेस्ट। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इससका वीडियो को शेयर किया है, जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट देखने के लिए कितनी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन बिहार से कैसे उसका इतना सुंदर दृश्य दिखाई दे सकता है।
आपदा के बाद फिलहाल साफ चमकीला आसमान बंगाल से बिहार के विभिन्न स्थानों पर दिखायी दे रहा है। बिहार का जयनगर भारत-नेपाल सीमा से लगे कमला नदी के किनारे स्थित है। नेपाल के हिमनद से कमला नदी निकलती है। जयनगर का नाम कई लोगों ने सुना है। नेपाल की एकमात्र रेल लाइन की शुरुआत यहीं से है। नेपाल के जनकपुर से कई लोग नियमित रूप से इस शहर में आते हैं। सूर्योदय, सूर्यास्त के समय यह शहर मोहक रूप ले लेता है।
नक्शे में जयनगर शहर और पृथ्वी की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की स्थिति इस तरह है कि वे एकदम सीधी रेखा में हैं। कई नेटिजनों का दावा है, सरस्वती पूजा के समय से होली और दुर्गापूजा से कार्तिक पूजा तक के समय में यहां से एवरेस्ट की बर्फ से ढकी चोटी आसानी से दिखाई देती है। वास्तव में इस समय आसमान आमतौर पर साफ ही रहता है, कोहरे का भी घटाटोप नहीं रहता, प्रदूषण भी कम रहता है।
इससे पहले 2020 में कोविड के समय भी एक बार यहां एवरेस्ट देखा गया था। दरअसल लॉकडाउन के कारण उस समय प्रदूषण काफी कम हो गया था जिसके कारण जयनगर के आकाश में एवरेस्ट का अपूर्व दृश्य दिखने लगा था।