एई समय। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 चुनावी जन सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिदिन चार सभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाओं की तैयारी शुरू हो गई है। जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री की सभाओं की संख्या बढ़ भी सकती है।
साल भर पहले हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने राज्य में 15 सभाएं की थी। उनका रोड शो भी हुआ था। इस बार के विधानसभा चुनाव की खास बात यह है कि प्रधानमंत्री चुनाव की घोषणा से पहले इस साल अब तक सात बार बिहार आ चुके हैं। उनकी सभी सभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
चुनावी सभाओं में भी नीतीश कुमार उनके मंच पर रहेंगे। प्रधानमंत्री की तीन में से एक सभा उस क्षेत्र में होगी, जहां जदयू के उम्मीदवार होंगे। दो सभाएं भाजपा उम्मीदवार के क्षेत्रों में होगी। प्रधानमंत्री की सभाओं में मंच पर प्रमुख नेताओं के अलावा एनडीए के उम्मीदवारों को भी जगह मिलेगी।
प्रयास यह है कि बारी-बारी से एनडीए के सभी 243 उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री के मंच पर जगह मिले। इसी तरह मुख्यमंत्री की सभाओं में भी एनडीए के नेता और उम्मीदवार मंच पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 25-25 सभाएं होंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभाओं के लिए स्थल की पहचान हो रही है। उनकी अधिक सभाएं सीमांचल में हो सकती हैं। अब तक योगी की 10 सभाएं तय मानी जा रही हैं।