IPL-2026 से पहले KKR की फ्रेंचाइजी ने बदला अपना कप्तान, काव्या मारन के करीबी खिलाड़ी को सौंपी कमान

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 02, 2025 16:33 IST

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन इसी महीने 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है लेकिन इससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों ने 15 नवंबर तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी थी, मगर इसी बीच कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान बदलने का फैसला कर लिया है।

जबकि काव्य मारन का पसंदीदा खिलाड़ी माने जाने वाले एक खिलाड़ी को केकेआर ने नया कप्तान बनाया है। चलिए आपको बताते हैं किसे बनाया गया है केकेआर फ्रेंचाइजी (KKR) का नया कप्तान।

KKR फ्रेंचाइजी ने बदला कप्तान

आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने कप्तान में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने आगामी सीजन से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट लीग टी20 के लिए अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है।

टीम प्रबंधन ने अबू धाबी नाइट राइडर्स की कमान वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर को सौंपी है। बता दें कि, इससे पहले अबू धाबी नाइट राइर्स (KKR) की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नरेन संभाल रहे थे, लेकिन अब ये जिम्मेदारी उनके ही हमवतन साथी जेसन होल्डर को सौंप दी गई है।

होल्डर ने अपने प्रदर्शन से खींचा ध्यानः

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर की श्रेणी में आने वाले जेसन होल्डर के पास 322 टी20 मैच खेलने का अनुभव है, जो उन्हें इस प्रारूप में सबसे खास बनाता है। साथ ही होल्डर आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं और विकेट भी चटकाते हैं। यही कारण है कि उन्हें टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।

पिछले सीजन अबू धाबी नाइट राइर्स (KKR) के लिए होल्डर ने 10 पारियों में कुल 17 बल्लेबाजों का शिकार किया था और 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे जो उन्हें अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक खतरनाक बनाता है। बता दें कि, इंटरनेशनल टी20 लीग की शुरुआत 2 दिसंबर से हो रही है, जबकि तीन दिसंबर को अबू धाबी का सामना शारजाह वॉरियर्स से होगा। आंद्रे रसेल ने IPL से किया संन्यास का ऐलान, 2026 सीजन के लिए इस फ्रेंचाइजी के बन गए कोच

काव्या के लिए खेल चुके हैं होल्डरः

जेसन होल्डर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में एक बार फिर रजिस्ट्रेशन करवाया है। बता दें कि, होल्डर आईपीएल में दो सीजन काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से खेल चुके हैं। पहली बार उन्हें 2014 में चुना गया था, जहां उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला और फिर साल 2021 में उन्हें फिर चुना गया।

लेकिन, इस दौरान वह गेंद से शानदार रहे, लेकिन बल्ले से अधिक प्रभाव नहीं छोड़ सके, जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। बता दें कि साल 2021 के सीजन में जेसन होल्डर ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी। इसके अलावा होल्डर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं।

KKR की फाइनल कोचिंग स्टाफ देखें

मेंटर ड्वेन ब्रावो


हेड कोच अभिषेक नायर


बॉलिंग कोच टीम साउदी


सहायक कोच शेन वॉट्सन


पावर हिटिंग कोच आंद्रे रसल


फिजियोथेरेपिस्ट प्रशांत पंचदा


टीम मैनेजर एड्रियन वेन बेंटली


मैसेज थेरेपिस्ट शुभजीत दास


स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन


सहायक स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सागर वीएम


एनालिस्ट नाथन लिमन


सहायक फिजियो अभिषेक अशोक सावंत

Prev Article
आईपीएल की चैंपियन KKR के कोच को लखनऊ ने किया टीम में शामिल

Articles you may like: