2026 की शुरुआत में टी-20 विश्व कप है। उससे पहले यह समय प्रत्येक टीम के लिए तैयारी में व्यस्त रहने का है। भले ही राष्ट्रीय टीम की जर्सी में टी-20 मैच न हो, खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलकर तैयारी कर रहे हैं। इसलिए आगामी सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के लिए है। इस बार वरुण चक्रवर्ती को वहां बड़े जिम्मेदारी मिली है। सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में वह तमिलनाडु टीम के कप्तान चुने गए हैं। इस सीजन की शुरुआत 26 नवंबर से होगी और वहां नेतृत्व देंगे वरुण। उप-कप्तान होंगे एन जगदीश।
भारत की टी-20 टीम में वरुण चक्रवर्ती एक महत्वपूर्ण नाम हैं। पदार्पण के बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में भी स्थिति वही है लेकिन कभी भी उन्होंने कप्तानी नहीं की। इस बार मुस्ताक अली में उन्हें कप्तानी का मौका मिला। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु ने सबसे ज्यादा बार मुस्ताक अली जीता है। 2008, 2020-21 और 2021-22 सीजन में उन्होंने इसे जीता है।
2026 के टी-20 विश्व कप के लिए वरुण तैयार हो रहे हैं। वे देश की जर्सी में प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में उन्होंने पांच में से तीन मैच खेले और पांच विकेट लिए। उसी फॉर्म को वे घरेलू क्रिकेट में भी बनाए रख पाएंगे, ऐसा समर्थक उम्मीद जता रहे हैं।
इस बार तमिलनाडु टीम में कप्तानी के दावेदार कई हैं। एन जगदीशन थे लेकिन उन्हें सह-कप्तान बनाया गया है। उन्होंने पहले भी नेतृत्व किया है। शाहरुख खान और आर साई किशोर मौजूद हैं। हर एक को टीम में पाकर तमिलनाडु एक बहुत ही मजबूत टीम बनने जा रही है।
KKR को बरुण चक्रवर्ती के नेतृत्व मिलने पर क्या लाभ होगा ?
पिछली बार अजिंक्य रहाणे ने KKR का नेतृत्व किया था। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार उन्हें कप्तान नहीं बनाया जा सकता। इस स्थिति में यदि वरुण सफल होते हैं तो KKR उन्हें यह जिम्मेदारी दे सकता है।
सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम
वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), एन जगदीशन (उपकप्तान), तुषार रहेजा, वीपी अमित सत्त्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पाल, शिवम सिंह, साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुरजपनीत सिंह, ए असाकिमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलाम्बरासन, ए हृतिक ईश्वरन।