इस बार भी भारत में IPL की नीलामी नहीं होगी, तो कहाँ और कब होगी ?

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Nov 10, 2025 18:03 IST

भारत में नीलामी आयोजन को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन फिलहाल विदेश में आयोजन की योजना ही बनी हुई है।

IPL 2026 की मिनी नीलामी संभवतः दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अबु धाबी में आयोजित होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आयोजन के लिए 15 व 16 दिसंबर की समय सीमा निर्धारित की गई है और यह लगातार तीसरे साल विदेश में आयोजित होने जा रही है।

पिछले दो IPL नीलामी क्रमशः सऊदी अरब के जेद्दा और दुबई में आयोजित हुई थीं। इस बार अबू धाबी आयोजक शहर के रूप में जिम्मेदारी निभाएगा, जहां फ्रेंचाइजी आने वाले IPL सीजन से पहले टीम की कमी को पूरा करने पर ध्यान देंगी। भारत में नीलामी आयोजित करने पर चर्चा हुई थी लेकिन फिलहाल विदेश में ही आयोजन की प्रथा बरकरार रहेगी।

10 टीमों के लिए रिटेंशन अंतिम करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक हाई-प्रोफाइल ट्रेड होने वाला है। यह अब अंतिम चरण में है और जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स जा रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा मिल रहे हैं। सैमसन के ट्रांसफर को लेकर राजस्थान ने कई टीमों से बातचीत की है। दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत अचानक रुक जाने के बाद से वे नियमित रूप से CSK के साथ संपर्क में हैं।

महिला प्रीमियर लीग के मामले में नीलामी 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित होगी। फ्रेंचाइजीज़ ने पहले ही अपने रिटेंशन की घोषणा कर दी है और महीने के अंत में नीलामी में टीम को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के रखे गए खिलाड़ियों में हैं- जैमैमा रोड्रिगेज, शेफाली बर्मा, अन्नाबेल सैडरलैंड (विदेशी खिलाड़ी), मरिजाना कप (विदेशी खिलाड़ी), निकी प्रसाद। गुजरात जाइंट्स के रखे गए खिलाड़ी हैं- एशले गार्डनर (विदेशी खिलाड़ी), बेत म्यूनी (विदेशी खिलाड़ी) मुंबई इंडियंस के रखे गए खिलाड़ी हैं- हरमनप्रीत कौर, नेट शिवर-ब्रांट (विदेशी खिलाड़ी), अमनजोत कौर, जी कमलिनी और हिली मैथ्यूज (विदेशी खिलाड़ी) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रखे गए खिलाड़ी हैं- स्मृति मान्धाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी (विदेशी खिलाड़ी), श्रेयंका पाटिलयूपी वारियर्स के रखे गए खिलाड़ी हैं- श्वेता सेहरावत।

Prev Article
आईपीएल-2026 : 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी
Next Article
IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन और रिलीज की सूची जारी की

Articles you may like: