एई समय: हाथ में अब समय नहीं है। ISL में खेलने के लिए अच्छी टीम बनानी ही होगी। इधर निवेशक की समस्या से परेशान मोहम्मडन। इस स्थिति में फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शरण में गए मोहमेडन क्लब के पदाधिकारी। रविवार दोपहर मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित आवास जाकर क्लब की ओर से पदाधिकारियों की टीम पत्र सौंपा। उस पत्र में निवेशक के मामले में सहायता के लिए अपील की गई है।
मुख्यमंत्री के घर गए थे क्लब अध्यक्ष अमीरुद्दीन बबी, सचिव इस्तियाक अहमद और अन्य पदाधिकारी कमरुद्दीन और दीपेंदु विश्वास। मुख्यमंत्री से बात हालांकि नहीं हुई। वे तब बाहर जा रही थीं। पदाधिकारियों ने कार्यालय में पत्र जमा करके चले गये। बाद में सचिव इस्तियाक अहमद ने कहा, 'हमें अभी एक अच्छा निवेशक चाहिए। मुख्यमंत्री ने बार-बार हमारी सहायता की है। हम इस बार भी उन पर ही भरोसा रख रहे हैं।'
FIFA का ट्रांसफर बैन चल रहा है मोहम्मडन पर। फुटबॉलरों का लगभग दस करोड़ रुपया बकाया है। सचिव ने कहा, 'हमने आपस में चर्चा की है। यदि कोई इस दस करोड़ रुपए का भुगतान करके क्लब की जिम्मेदारी लेना चाहता है, हम हटने को तैयार हैं लेकिन ऐसा कोई भी नहीं मिल रहा है। अब मुख्यमंत्री निश्चित रूप से हमारे मामले को गंभीरता से देखेंगी।'