अब कुछ महीने बाद ही शुरू होगा फुटबॉल विश्वकप। इस बार के आयोजक अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको हैं। 2022 के कतर विश्वकप जीतने वाले अर्जेंटीना के सामने इस बार चुनौती है विश्वकप को बनाए रखना। दूसरी ओर लिओनेल मेसी भी नजर में रहेंगे, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह उनका अंतिम विश्वकप होने वाला है लेकिन इस बार मेसी ने अपने विश्वकप भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ाईं और बताया कि विश्वकप खेलने को लेकर उन्होंने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है।
हाल ही में मेजर लीग सॉकर के क्लब इंटर मायामी के साथ मेसी ने तीन साल का करार किया है। 2028 तक उन्हें मायामी खेलाएगी और 2023 से अमेरिका में खेल रहे मेसी के लिए यह विश्वकप कुछ हद तक सुविधाजनक होगा क्योंकि उनके लिए अमेरिका के मैदान जाने-पहचाने हैं लेकिन मेसी के लिए इन सबसे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है उनकी फिटनेस। साफ तौर पर बता दिया कि इंटर मायामी के लिए उनका प्री सीजन कैसा जाता है उस पर निर्भर करता है विश्वकप।
एक संस्था को दिए गए इंटरव्यू में मेसी ने कहा, 'सच्चाई यह है कि विश्वकप खेलने के लिए कुछ असाधारण करना होता है। मैं विश्वकप खेलना चाहता हूं। खेलूंगा तो मैं विश्वकप में अपनी टीम की मदद करूंगा। मैं कितना तैयार हूं यह मैं रोजाना की ट्रेनिंग, मैच खेलकर देखना चाहता हूं। मैं इंटर के लिए अगले साल तैयारी शुरू करूंगा और देखूंगा कि मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं या नहीं।'
उन्होंने बताया, 'मैं खेलना चाहता हूं, क्योंकि यह विश्वकप है। हम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेलने उतरेंगे और जीत के बारे में आशावादी हैं क्योंकि समर्थक हमारे साथ रहेंगे। उम्मीद कर रहा हूं कि भगवान मुझे फिर से विश्वकप खेलने का मौका देंगे।'