‘मेरा बेटा रोनाल्डो का पक्का फैन है’, अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोनाल्डो के साथ समय बिताते

By अर्घ्य बंधोपाध्याय, Posted by: लखन भारती.

Nov 21, 2025 18:21 IST

अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रेमिका जॉर्जिना के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर असली उत्साह देखने को मिला। सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान का सम्मान करने के लिए व्हाइट हाउस ने यह रात का खाना आयोजित किया था। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रोनाल्डो ने समय बिताया।

ईस्ट रूम में ट्रंप का भाषण देने के समय रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सबसे आगे की पंक्ति में बैठे थे। ट्रंप ने खास तौर पर क्रिस्टियानो का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बैरन ट्रंप रोनाल्डो का प्रशंसक है और उन्होंने अपने बेटे को रोनाल्डो से मिलवाया। मज़ाक़िया अंदाज में ट्रंप कहते हैं, ‘बेटे को रोनाल्डो से मिलवाने की वजह से शायद वह आज मुझे थोड़ा ज्यादा सम्मान दे रहा हैं। इसी कारण मैं रोनाल्डो का भी धन्यवाद करता हूँ।’ व्हाइट हाउस की एक प्रतीकात्मक सुनहरी चाबी ट्रंप ने रोनाल्डो के हाथ में दी।

बाद में सोशल मीडिया पर रोनाल्डो ने लिखा, 'मुझे आमंत्रित करने के लिए आपका धन्यवाद, माननीय राष्ट्रपति। आप और प्रथम महिला ने जिस तरह मुझे और मेरी प्रेमिका का गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए धन्यवाद। हमारे दोनों पक्षों के पास देने के लिए कुछ अर्थपूर्ण है। मैं अपनी तरफ से इसे देने के लिए तैयार हूँ, ताकि भविष्य की पीढ़ियाँ एक सुंदर, साहसी, जिम्मेदार और शांतिपूर्ण पीढ़ी बनाने के लिए प्रेरित हों।'

रोनाल्डो के साथ उनकी प्रेमिका और ट्रम्प की तस्वीरें तुरंत वायरल हो गईं। कई सालों के बाद रोनाल्डो ने फिर से अमेरिका में कदम रखा।

Prev Article
अब तक सीधे 2026 के विश्व कप में 42 टीमें स्थान पा चुकी हैं। बाकी छह टीमें कैसे जगह पाएंगी?

Articles you may like: