‘तुमसे हर दिन मिलूंगी’, सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत का संदेश किसके लिए ?

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Nov 05, 2025 17:42 IST

इतिहास के पन्नों में स्थान बना लिया है हरमनप्रीत कौर ने। पहली भारतीय महिला क्रिकेटर के रूप में विश्व कप जीता। विश्व कप ट्रॉफी के साथ आराम से सोते हुए की तस्वीर भी उन्होंने साझा की। अब हमेशा विश्व कप देखने के लिए उन्होंने विशेष कदम उठाया। अपने शरीर पर विश्व कप ट्रॉफी का टैटू बनवाया। उन्होंने खुद वही तस्वीर साझा की।

हरमनप्रीत कौर के हाथों ICC अध्यक्ष जय शाह ने विश्वकप ट्रॉफी सौंपी, लेकिन वह ट्रॉफी भारतीय टीम के सदस्य नहीं रख सकते। नियमों के अनुसार, असली ट्रॉफी ICC के पास रहेगी। खिलाड़ी इसे मान न सकें, फिर भी नियमों के अनुसार ट्रॉफी ICC के पास होगी लेकिन हर कोई चाहता है कि ट्रॉफी हमेशा पास रहे। हरमनप्रीत कौर सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीर में वह बाइसेप्स दिखा रही हैं और बाइसेप्स पर विश्वकप ट्रॉफी की तस्वीर बनी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सिर्फ मेरी त्वचा में नहीं, बल्कि दिल में भी खुदा हुआ है। तुम्हारे लिए पहले दिन से ही इंतजार कर रही हूं, और अब मैं तुम्हें हर सुबह देखूंगी।'

विश्व कप जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर और देर नहीं की। उन्होंने मुंबई में ही टैटू आर्टिस्ट के पास जाकर विश्व कप का टैटू बनवाया। इसके बाद वे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली गईं। आज 5 नवम्बर यानी बुधवार को नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद कल प्रत्येक क्रिकेटर अपने-अपने शहर लौट जाएंगे।

विश्व कप जीतने के बाद ICC के साथ-साथ BCCI से भी टीम इंडिया ने वित्तीय पुरस्कार प्राप्त किया। हरमनप्रीत कौर और अमनज्योत कौर के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने वित्तीय पुरस्कार की घोषणा की है। जब ये दोनों स्टार्स पंजाब जाएंगी तो एक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें प्रत्येक को 11 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

Prev Article
ICC ने बुमराह को दी कड़ी सजा, आखिर उन्होंने क्या किया?
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: