टेस्ट की शैली में टी-20 क्रिकेट में अब आया नया फॉर्मेट, क्रिकेट मैच में कई बदलाव

By Navin Paul, Posted by: लखन भारती

Oct 17, 2025 20:16 IST

2007 से विश्व क्रिकेट में तीन प्रारूप प्रमुखता से खेले जा रहे हैं। टेस्ट ODI और टी-20 । कई देशों ने अपने निजी लीग में 10 ओवर या 100 गेंद का क्रिकेट शुरू किया है लेकिन ICC ने इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई है। अब क्रिकेट में एक नया प्रारूप आने वाला है। गुरुवार, यानी 16 अक्टूबर को क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के हाथों क्रिकेट का नया प्रारूप शुरू हुआ, जिसका नाम टेस्ट ट्वंटी है।


गुरुवार को एक वर्चुअल प्रेस बैठक में मैथ्यू हेडन, हरभजन सिंह, क्लाइव लॉयड और एबी डी विलियर्स ने इस नए क्रिकेट फॉर्मेट की शुरुआत की।

टेस्ट ट्वेंटी क्या है ?

इस नए फॉर्मेट में टेस्ट और टी-20 को मिलाया गया है। यह मुख्य रूप से युवा क्रिकेटरों के लिए लाया गया है। इस फॉर्मेट में हर मैच एक दिन का होगा और हर मैच में टी-20 की तरह मुकाबला होगा।पहला सीजन जनवरी 2026 में शुरू होगा। इसे जूनियर टेस्ट ट्वेंटी चैंपियनशिप के नाम से शुरू किया जाएगा। पहला सीजन 13 से 19 साल के क्रिकेटरों के लिए होगा और इसका आयोजक भारत होगा। दूसरे सीजन से महिला क्रिकेटरों को भी मौका दिया जाएगा।


टेस्ट ट्वेंटी का नियम क्या है ?

कुल 80 ओवर खेले जाएंगे। हर टीम दो इनिंग्स खेलेगी। हर इनिंग 20 ओवर की होगी। हर इनिंग के रन अगले इनिंग में कैरी फॉर्वर्ड होंगे। बिल्कुल टेस्ट क्रिकेट की तरह। हर टीम इस फ़ॉर्मेट में दो बार बैटिंग करेगी। मतलब एक टीम दो इनिंग्स मिलाकर 40 ओवर बैटिंग करेगी। और पूरा मैच एक ही दिन में खत्म होगा।

मान लीजिए, टीम A और टीम B के बीच खेल हो रहा है। टीम B पहले 20 ओवर बल्लेबाजी करके 200 रन बनाती है। उसके बाद टीम A बल्लेबाजी करने आती है और 180 रन बनाती है। तीसरे इनिंग में फिर बल्लेबाजी करने आएगी टीम B। तब वे 200 रन लेकर आएंगे। तीसरे इनिंग में अगर वे 100 रन बनाते हैं तो उनका कुल रन 300 हो जाएगा। चौथे इनिंग में तब टीम A को मैच जीतने के लिए 121 रन की जरूरत होगी। अगर कोई टीम 20 ओवर में ऑल आउट हो जाती है, तो उनकी इनिंग वहीं खत्म हो जाएगी। उस इनिंग में वे फिर बल्लेबाजी नहीं कर सकेंगे। हर टीम 16 सदस्यों की स्क्वाड बना सकेगी। हर फ्रैंचाइजी को आठ भारतीय और आठ विदेशी क्रिकेटर रखने होंगे। पहले सीजन में छह फ्रैंचाइजी होंगी। तीन भारत की और तीन विदेशी।

Prev Article
भारत-पाकिस्तान विमेंस वर्ल्ड कप मैच ने तोड़ा व्यूअरशिप, रिकॉर्ड:2.84 करोड़ दर्शक, 187 करोड़ मिनट का वॉचटाइम
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: