टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद क्यों किंग कोहली ने इंग्लैंड में अपना समय बिताया? जानिए यहां

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद क्यों इतने दिनों तक उन्होंने इंग्लैंड में रहने का फैसला लिया? जानिए और क्लिक करके सुनिए कि विराट कोहली ने क्या कहा!

By Moumita Bhattacharya

Oct 19, 2025 13:46 IST

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया में किंग कोहली की वापसी को लेकर उनके फैंस के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा था। लेकिन क्रिकेटप्रेमियों को हताश करते हुए 8 गेंद खेलने के बावजूद विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। लंबे समय से पेशेवर क्रिकेट फॉर्मैट से दूर रहने की वजह से ही क्या ऐसा हुआ? इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो ही रहा था कि इस बीच विराट कोहली ने एक और मामले में अपना बयान दे डाला है।

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद क्यों इतने दिनों तक उन्होंने इंग्लैंड में रहने का फैसला लिया? आखिरकार इस बारे में कोहली ने कुछ ऐसा बताया है, जिसे जानकर आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

मैच शुरू होने से पहले एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ विराट कोहली ने इंटरव्यू सेशन किया। वहीं उन्होंने अपने इंग्लैंड में रहने के फैसले के बारे में बताया। कोहली ने बताया कि लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेलने के बाद वह एक ब्रेक लेना चाहते थे। परिवार के साथ कुछ समय बिताकर वह क्रिकेट में वापसी करना चाहते थे।

विराट ने कहा, 'टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद काफी दिनों का ब्रेक लिया था। मैं तो सोच रहा हूं कि कितने सालों से यह ब्रेक नहीं मिला था। इतने सालों से परिवार के साथ अपने घर में वक्त बिताने का समय ही नहीं मिल पाया था। इसलिए क्रिकेट से दूर रहकर इस ब्रेक का मैंने भरपूर आनंद उठाया।'

साल 2027 के वर्ल्ड कप में अभी भी काफी समय बचा हुआ है। इस समय विराट सिर्फ एक ही फॉर्मैट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। इसलिए फिटनेस को बनाए रखना उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण है? रवि शास्त्री के इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि कई सालों से आराम करने का समय ही उन्हें नहीं मिला था। इसलिए उन्हें कितने दबाव में खेलना पड़ता था, यह भी बातों-बातों में सामने आ गया।

36 वर्षीय कोहली ने कहा, 'पिछले 15-20 सालों से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। असल में आराम करने का मौका ही नहीं मिल पाया था। IPL के सभी मैच को अगर जोड़ लिया जाए तो पिछले 15 सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद सबसे ज्यादा मैच मैंने ही खेले होंगे। इसलिए सिर्फ शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी यह ब्रेक बहुत जरूरी था।'

Prev Article
'मैं विराट, रोहित की पूजा करता हूं...', वनडे सीरीज शुरू होने से पहले शुभमन ने किया बड़ा दावा
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: