टी-20 क्रिकेट में नया 'स्ट्राइक', विराट-रोहित का रिकॉर्ड तोड़कर शीर्ष पर बाबर

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती

Nov 01, 2025 19:27 IST

एशिया कप में पाकिस्तान ने सीनियर्स को हटा कर युवा क्रिकेटरों के साथ टीम बनाई थी लेकिन वह प्रयोग सफल नहीं हुआ। तीन बार भारत के खिलाफ हारकर ट्रॉफी हाथ से फिसल गई। इसके बाद ही अनुभवी बैटर बाबर आज़म को पाकिस्तान ने टीम में वापस बुलाया। लगभग एक साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने टी-20 टीम में वापसी की। पहले मैच में खाली हाथ लौटे लेकिन दूसरे मैच में रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन अब बाबर के नाम हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 18 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे बाबर लेकिन इन थोड़े से रनों में उन्होंने रिकॉर्ड बनाई। इस समय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड उनके नाम है। 151 इनिंग्स में 4231 रन बनाकर अब तक इस सूची में शीर्ष पर रोहित शर्मा थे। 123 इनिंग्स में ही बाबर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। इस समय उनका संग्रह 4234 रन है लेकिन स्ट्राइक रेट 128.77 है, जो बिल्कुल भी टी-20 के अनुरूप नहीं है।

अब कुछ समय के लिए शीर्ष पर रहने का आनंद बाबर उठा सकते हैं ऐसा क्रिकेट प्रेमियों का मानना है। विराट और रोहित ये दोनों दोनों ही टी-ट्वेंटी से संन्यास ले चुके हैं। बाबर को छोड़कर सिर्फ ये दो ही क्रिकेटर हैं जिन्होंने 20 ओवर्स के फॉर्मेट में 4000 रन पूरे किए हैं। सूची में चौथे स्थान पर मौजूद जोस बटलर के रन 3869 हैं। बाबर को चुनौती देने के लिए अब सिर्फ वही हैं।

लेकिन रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद बाबर के खेलने के तरीके पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के एक मैच में भी वे सर्वश्रेष्ठ नहीं रहे। बल्ले से औसत 39.57 होने के बावजूद 130 से कम स्ट्राइक रेट होने के कारण क्रिकेट प्रेमियों के एक हिस्से ने इस फॉर्मेट में उनके खेल पर सवाल उठाए हैं। इसलिए अब बाबर का लक्ष्य है कि वे और आक्रामक अंदाज में खेलकर इसका जवाब दें।

Prev Article
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच कल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: