भारत ने तीसरे के बाद चौथे T20 में भी जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों का ही जलवा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार क्वींसलैंड में स्पिनरों ने बाज़ी पलट दी। भारत ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से पराजित किया। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा।
बॉलिंग में भारत का दबदबा
भारत ने भले ही बड़े स्कोर का पीछा नहीं किया, लेकिन गेंदबाजी में विपक्ष को पूरी तरह नष्ट कर दिया। 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 119 रन पर ऑल आउट हो गया।
बैटिंग में मिश्रित प्रदर्शन
मैच का टॉस हारने के बाद सूर्य कुमार यादव ने अपेक्षा के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं चुनी। टॉस जीतकर फील्डिंग लेने का फैसला मिचेल मार्श ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इस स्कोर के पीछे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का योगदान अहम रहा। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने 50 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 28 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए।
शिवम दुबे को 3 नंबर पर उतारा गया, लेकिन वे केवल 18 गेंद में 22 रन ही बना पाए। सूर्य कुमार यादव ने 10 गेंद में 20 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा केवल 5 रन पर आउट हुए और जीतेश 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल ने 11 गेंद में 21 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने अच्छी दी, लेकिन उनका सहयोग ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। 37 रन की ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद ऑस्ट्रेलिया लगातार विकेट खोता गया। शॉर्ट 25 रन पर और टीम डेविड 14 रन पर आउट हुए। जश फीलिप 10 और मार्कोस स्टोइनिस 17 रन बनाकर वापस लौटे।
भारत के स्पिनरों ने इस मैच में कमाल किया। अक्षर पटेल ने शुरुआत में विकेट लिए, फिर वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को तहस-नहस कर दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके।
18.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया केवल 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर चुका है। अब अंतिम मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी।