महिला वर्ल्ड कप 2025: कल भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मुकाबला

यह मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर होगा। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली हैं।

By Rupak Basu, Posted by:लखन भारती

Oct 11, 2025 16:41 IST

इतने बजे शुरू होगा मुकाबलाः

भारत महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा लाइव प्रसारणः

भारतीय क्रिकेट फैंस इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आप हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में कॉमेंट्री सुन सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर आएगी। इसके लिए क्रिकेट फैंस को बस अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर वह आराम से क्रिकेट मैच का आन्नद ले सकेंगे।


प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई महिला टीमः

महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पहले नंबर पर काबिज है, टीम ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो में जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। पांच अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.960 है। दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैच जीते हैं और एक हारा है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.953 है। भारतीय महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष, श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।


ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम: मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम, मेगन स्कुट, हीथर ग्राहम।

Prev Article
सचिन को पीछे छोड़, कोहली का रिकॉर्ड छुते हुए शानदार सेंचुरी के साथ रिकॉर्ड बुक में शामिल शुभमन
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: