कोलकाता में आया मोहम्मद शमी नाम का तूफान, देखते ही देखते 7 खिलाड़ियों को कर दिया ढेर

By Soumyadeep De, Posted by: लखन भारती

Oct 18, 2025 16:02 IST

रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप 'सी' चरण का एक रोमांचक मुकाबला उत्तराखंड और बगांल के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तरफ से तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली है। पहली पारी में तीन विकेट झटकने वाले शमी दूसरी पारी में भी चार विकेट चटकाने में कामयाब हु्ए हैं।

35 वर्षीय शमी ने पहले पहली पारी में कुल 14.5 ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 2.49 की इकोनॉमी से 37 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके शिकार निचले क्रम के बल्लेबाज जन्मेजय जोशी समेत राजन कुमार और देवेंद्र सिंह बोरा बने।

मोहम्मद शमी यही नहीं रुके, उन्होंने दूसरी पारी में 24.4 ओवरों का स्पेल डालते हुए 38 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। इस बार उनके शिकार कैप्टन कुणाल चंदेला (72) के अलावा अभय नेगी (28), जनमेजय जोशी (04) और राजन कुमार (00) बने. शमी ने राजन को पहली ही गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

भारतीय टीम में दोबारा वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम में दोबारा वापसी के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे है। हालांकि, उनकी फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है। शमी का मानना है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और भारतीय टीम की तरफ से जलवा बिखेरने का लिए तैयार हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को लगता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं।

रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी मुकाबले में मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ कोलकाता में शानदार गेंदबाजी की पहली पारी में शमी ने 14.5 ओवर में 37 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किएदूसरी पारी में शमी ने 24.4 ओवर में चार विकेट लेकर अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी जारी रखी।

Prev Article
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड बनाकर किरण ने सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ा
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: