खराब फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कप्तान सूर्यकुमार का आया बयान, आलोचकों को दिया इस तरह जवाब

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती.

Oct 28, 2025 18:33 IST

भारतीय टीम को 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसमें सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर भी रहने वाली हैं जिनका एशिया कप 2025 में बल्ला खामोश दिखाई दिया था।

कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में 29 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों की नजरें अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर होगी जिसमें कई प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। इसमें एक नाम टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी है जिनका एशिया कप 2025 में बल्ले से कोई खास परफॉर्मेंस देखने को नहीं मिला था।

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने अपने खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले उनके खराब फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि मैं काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और इसका ये मतलब नहीं कि मैं पहले ऐसा नहीं कर रहा था। मैंने पहले भी ऐसा ही किया है। मैंने यहां आने से पहले घर पर कुछ बढ़िया ट्रेनिंग सेशन किए थे और ऑस्ट्रेलिया आने के बाद यहां भी कुछ अच्छे सेशन हुए हैं जो काफी अहम हैं।

मुझे लगता है कि हमारी कोशिश टीम के लक्ष्य को देखना और उस अनुसार कड़ी मेहनत करना होना चाहिए क्योंकि रन तो आखिरकार बन ही जाएंगे। टीम को आपसे अलग-अलग परिस्थितियों में किस तरह की उम्मीद है मेरा ध्यान उस पर है और इसीलिए मैं एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहता हूं जो कि सही चीज भी है। सूर्यकुमार यादव का साल 2025 में अब तक बल्ले से काफी खराब फॉर्म देखने को मिला है जिसमें उन्होंने कुल 12 मैच खेले हैं और इसमें से 11 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

सूर्या ने इस दौरान सिर्फ 11.11 के औसत से 100 रन बनाए हैं और उसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 47 रनों का देखने को मिला है। सूर्या इस साल तीन बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि सूर्या का ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है जिसमें उन्होंने वहां पर 6 मैचों में खेलते हुए 59.75 के औसत से 239 रन बनाए हैं जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

Prev Article
भारतीय क्रिकेट में नया युग, शुभमन की ब्रांड वैल्यू 100 करोड़ पार, यशस्वी का भी बड़ा उत्थान
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: