ढाकाः भले ही IPL से मुस्ताफिजुर रहमान को खाली हाथ लौटना पड़ा हो लेकिन पाकिस्तान ने उनका साथ दिया। पाकिस्तान की फ्रेंचाइजी लीग पाकिस्तान सुपर लीग में उन्हें मौका दिया गया है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने IPL को टक्कर देने के लिए उसी समय PSL कराने का ऐलान किया है। हालांकि PSL में किसी बड़े स्टार खिलाड़ी से करार नहीं हो सका है क्योंकि सभी खिलाड़ियों की पहली पसंद IPL ही होती है। मुस्ताफिजुर के मामले में भी तस्वीर यही थी लेकिन पहली पसंद होने के बावजूद BCCI ने उन्हें बाहर कर दिया। अब PSL ने उन्हें साइन किया है।
पाकिस्तान सुपर लीग ने अपने एक्स (X) हैंडल पर जानकारी दी है कि उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान को साइन किया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि वह किस टीम के लिए खेलेंगे। साथ ही यह भी साफ नहीं किया गया है कि उनकी सैलरी कितनी होगी। KKR में उन्हें जो 9.20 करोड़ रुपये मिलते थे। उसके आसपास की रकम भी उन्हें पाकिस्तान में नहीं मिलेगी यह लगभग तय है।
IPL से मुस्ताफिजुर को कोई पैसा नहीं मिलेगा
फिलहाल बांग्लादेश के यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इसके बाद उनके IPL में खेलने की योजना थी। BCCI द्वारा बाहर किए जाने के कारण उन्हें 9.02 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में यह शर्त है कि खिलाड़ी को टीम के कैंप में शामिल होना जरूरी होता है तभी वेतन मिलता है। चूंकि उन्होंने कैंप जॉइन नहीं किया इसलिए उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा। उनके पास कानूनी रास्ता अपनाने का विकल्प जरूर है लेकिन वह क्या कदम उठाएंगे यह फिलहाल साफ नहीं है।
उधर बांग्लादेश सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी है वहीं ICC ने यह भी कहा है कि अगर बांग्लादेश भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने नहीं आता है तो उसके अंक काटे जाएंगे। कुल मिलाकर इस मुद्दे पर बांग्लादेश बैकफुट पर है। ऐसे हालात में मुस्ताफिजुर का PSL में खेलना उनके लिए राहत की खबर है।