इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का निधन, 62 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 02, 2025 19:06 IST

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस बात की पु्ष्टि की है। उनके परिवार की ओर से जारी एक बयान में पुष्टि की गई कि स्मिथ का सोमवार को साउथ पर्थ स्थित उनके अपार्टमेंट में निधन हो गया, लेकिन उनकी मृत्यु का कारण नहीं बताया गया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने स्मिथ के निधन पर शोक जताया। वहीं, हेम्पशायर क्रिकेट क्लब ने भी स्मिथ को श्रद्धांजलि दी है।

स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए 1988 से 1996 तक 62 टेस्ट मैच और 71 वनडे मुकाबले खेले। वह उस टीम का हिस्सा रहे जो 1992 विश्व कप में उपविजेता रही थी। वनडे में स्मिथ का शीर्ष स्कोर नाबाद 167 रन बनाना रहा। उन्होंने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पारी खेली थी। स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में औसत 43.67 का रहा और उन्होंने 28 अर्धशतक और नौ शतक लगाए। उनका शीर्ष स्कोर 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन बनाना रहा। स्मिथ ने ऐसे समय वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पारी खेली जब वेस्टइंडीज का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार होता था।

स्मिथ का क्रिकेट करियर

स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में औसत 43.67 का रहा और उन्होंने 28 अर्धशतक और नौ शतक लगाए। उनका शीर्ष स्कोर 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन बनाना रहा। स्मिथ ने ऐसे समय वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पारी खेली जब वेस्टइंडीज का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार होता था। स्मिथ काउंटी क्रिकेट में भी खेले और उन्होंने हैम्पशायर टीम का प्रतिनिधित्व किया। 2004 में स्मिथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया था और इसके बाद से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। स्मिथ को शराब पीने की भी लत लग गई थी।

23 साल तक बरकरार रहा था स्मिथ का रिकॉर्ड

स्मिथ ने 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने वनडे में नाबाद 167 रन बनाए थे जो इस प्रारूप में इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर था। स्मिथ का यह रिकॉर्ड 23 साल तक बरकरार रहा और 2016 में एलेक्स हेल्स ने इसे तोड़ा था। हेल्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में 171 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ा था।

Prev Article
क्या विराट कोहली टेस्ट में करेंगे वापसी ? सवाल का खुद दिया जवाब, BCCI की प्रतिक्रिया
Next Article
KKR ने रिटेन नहीं किया, रसेल ने IPL को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला

Articles you may like: