घरेलु मैदान पर वेस्ट इंडिज के खिलाफ टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज कर ली है। टेस्ट मैच की सीरीज को शुभमन गिल व उनकी टीम ने 2-0 से क्लिन स्विप कर दिया है। इस सीरिज में बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर रवीन्द्र जडेजा को चुना है। बैटिंग से लेकर बोलिंग तक हर क्षेत्र में इस अनुभवी ऑलराउंडर ने अपना दमखम दिखाया है। लेकिन भविष्य में जडेजा को एक नई भूमिका में देखा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार हेड कोच गौतम गंभीर की सलाह मानकर ही जडेजा अपनी बैटिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। टीम इंडिया मैनेजमेंट अब जडेजा को बतौर मिडिल ऑर्डर का एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज देखना चाहती है। दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने इस बारे में टिप्पणी की है।
पहले टेस्ट में जडेजा ने 104 रनों की शानदारी पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट को लेकर कुल 8 विकेट उन्होंने झटके हैं। लेकिन भारतीय बैटिंग में जडेजा एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनके बैटिंग पोजिशन में भी बदलाव आया है। अब लोअर ऑर्डर में टीम को संभालने की नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर में एक जिम्मेदारी से भरी पारी खेल रहे हैं।
इस बात को लेकर रविंद्र जडेजा ने कहा, 'पिछले 5-6 महीनों से हम बतौर टीम शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। लेकिन गौती भाई ने कहा है कि मैं 6 नंबर पर उतरुंगा। इसलिए एक स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर खुद को तैयार कर रहा हूं। पहले काफी सालों तक मैं 8 या 9 नंबर पर बैटिंग के लिए मैदान पर आता था। इसलिए कुछ अलग सोच के साथ ही खेल रहा था। अब उसमें बदलाव लाने की जरूरत है।'
सिर्फ कैरिबियाई खिलाड़ियों के खिलाफ ही नहीं बल्कि इंग्लैंड सीरिज में भी रवीन्द्र जडेजा को 6 नंबर पर ही बैटिंग के लिए उतारा गया था। उस पोजिशन पर जडेजा काफी सफल भी हुए थे। 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 516 रन बनाए थे। इस टेस्ट सीरिज में जडेजा ने 4 अर्ध शतक और 1 शतक भी जड़ा था।