आईसीसी महिला विश्वकप (ICC Women's World Cup) 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में इंग्लैंड की कप्तान नैट स्किवर-ब्रांट और एलिस कैप्सी की जोड़ी ने इतिहास रचा। 2022 की उपविजेता टीम इंग्लैंड 320 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 1 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।
चौथे विकेट के लिए इस जोड़ी ने 107 रन की शानदार साझेदारी कर इंग्लैंड को कुछ उम्मीद की किरण दिखाई। कैप्सी ने 50 रन बनाकर सुने लूस की गेंद पर आउट हुईं। स्किवर-ब्रांट ने शानदार फॉर्म बनाए रखते हुए 64 रन बनाए, लेकिन मारिजान कैप की गेंद पर आउट हो गईं। कैप ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप में तबाही मचाई और इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में पहुंचाया।
क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार स्किवर-ब्रांट और कैप्सी की यह शतकीय साझेदारी (107 रन) तब बनी जब इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 1 रन था। यह पुरुष और महिला दोनों प्रकार के वनडे क्रिकेट में सबसे खराब स्थिति से शुरू होने वाली शतकीय साझेदारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2023 के विश्वकप में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर आकर 168 रनों की साझेदारी की थी। उस मैच में राहुल ने नाबाद 97 और कोहली ने 85 रन बनाए थे। भारत ने 6 विकेट से वह मैच जीत लिया था। हालांकि इंग्लैंड की जोड़ी टीम को यह मैच नहीं जीता सकी।
वहीं 1 रन पर 3 विकेट से महिला वनडे में चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी का यह केवल दूसरा उदाहरण है। पहला 2005 महिला विश्वकप में प्रिटोरिया के टेक्निकॉन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की हिरुका फर्नांडो और स्विनी डी अलविस की 75 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड था।
स्किवर-ब्रांट के आउट होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 138 से तेजी से 8 विकेट पर 151 हो गया। प्रोटियाज के लिए मारिजान कैप मैच की नायिका रहीं, जिन्होंने 5 विकेट झटके। इससे पहले लॉरा वोल्वार्ट ने एक शानदार पारी खेली, महज 143 गेंदों में 167 रन बनाए। यह मैच इंग्लैंड 125 रन से हारकर विश्वकप से बाहर हो गया।