🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

‘क्रिकेट के लिए अपमानजनक’, एशिया कप जीतकर भारतीय टीम को सरफराज़ ने दी नसीहत

अंडर-19 एशिया कप पाकिस्तान ने जीता है। उनकी टीम के मैनेजर सरफराज़ अहमद थे।

By नवीन पाल, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 22, 2025 23:07 IST

इस्लामाबादः दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। जो काम सीनियर टीम नहीं कर पाई, वह जूनियर्स ने कर दिखाया। भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराया। स्वाभाविक रूप से इस हाई-वोल्टेज मैच में काफी तनाव था। खिलाड़ियों का एक-दूसरे की ओर झपटना, गुस्से का उफान-ये सब देखने को मिला। अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बनी इस गरम माहौल पर पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के मैनेजर सरफराज़ अहमद ने अपनी बात रखी है।

पाकिस्तान में इस समय सरफराज़ हीरो बने हुए हैं। उन्होंने खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान के लिए अंडर-19 एशिया कप जीता था। इसके बाद 2017 में कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। वही सरफराज़ अब पाकिस्तान की जूनियर टीम को एशिया कप जिताने में मददगार बने हैं। उन्हें पाकिस्तान की सीनियर टीम का मेंटर बनाए जाने की मांग भी उठ रही है। ऐसे माहौल में सरफराज़ ने क्रिकेट में शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया।

सरफराज़ अहमद ने क्या कहा?

पाकिस्तान लौटकर उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय टीम के खिलाफ क्रिकेट का सम्मान करते हुए खेला। हालांकि खिलाड़ियों ने जो किया, वह क्रिकेट के लिए अपमानजनक है। मैंने अपने खिलाड़ियों से साफ कहा था कि सेलिब्रेशन सम्मानजनक होना चाहिए। मैं चाहता था कि लड़के इस फॉर्मेट में अपनी क्षमता दिखाएं, और इसके लिए मैंने उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए थे। मैंने उनसे कहा था-अपने ऊपर भरोसा रखो, विरोधी जो कर सकता है, उसे करने दो।’

उन्होंने सीधे तौर पर भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की। कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों का व्यवहार सही नहीं था। जो उन्होंने किया, वह अनैतिक है। हमने जीत का जश्न खेलभावना के साथ मनाया, क्योंकि क्रिकेट में स्पोर्ट्समैनशिप होनी चाहिए।’

Prev Article
विश्व कप टीम में जगह मिलने के बाद नई जिम्मेदारी, इस टीम के कप्तान बने ईशान किशन

Articles you may like: