पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक हादसे में सरकारी कर्मचारी और उनकी पत्नी की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहां गैस से चलने वाले पानी के हीटर (गीजर) से निकली गैस के कारण दोनों की जान चली गई।
अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने बताया कि पीलीभीत शहर की गुरुकुल पुरम कॉलोनी स्थित एक मकान के बाथरूम में दंपती के शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस ने दोनों शव बाहर निकाले। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय हरजिंदर और उनकी पत्नी 40 वर्षीय रेनू सक्सेना के रूप में हुई है। हरजिंदर विकास भवन में स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पड़ोसियों ने बताया कि रेनू का हाल ही में हाथ टूट गया था, जिसके चलते हरजिंदर उनकी देखभाल कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि रविवार शाम हरजिंदर अपनी पत्नी को बाथरूम में नहला रहे थे और उस दौरान गैस से चलने वाला गीजर चालू था।पुलिस का कहना है कि बाथरूम में उचित वेंटिलेशन न होने के कारण गीजर से निकली गैस से ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे दोनों का मौके पर ही दम घुट गया। घटना के समय घर में कोई अन्य मौजूद नहीं था।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और लोगों को गैस गीजर के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।