चोट की खबर पाकर श्रेयस को सूर्य का फोन, क्या बात हुई ? कैसे हैं श्रेयस ?

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती.

Oct 28, 2025 13:02 IST

सूर्यकुमार यादव ने खोला राज़। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने श्रेयस अय्यर की चोट के बारे में अपडेट साझा किया।

टीम इंडिया के प्रमुख भरोसेमंद खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की शारीरिक स्थिति का अपडेट अब सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस का स्वास्थ्य अपडेट साझा किया। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार पहुंचे, जहां उनसे श्रेयस के बारे में पूछा गया। जो जवाब उन्होंने दिया उसने फैंस को राहत दी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या बताया ?

पत्रकारों के सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, 'पहले दिन जब मुझे उसकी चोट के बारे में पता चला, तभी मैंने फोन किया लेकिन वह हिल नहीं पा रहा था, इसलिए उसने फोन नहीं लिया। इसके बाद मैंने फिजियो को फोन किया और उन्होंने कहा कि श्रेयस अब ठीक है। हालांकि पिछले दो दिनों से मैं श्रेयस से बात कर रहा हूँ, वह ठीक और सही जवाब दे रहा है। इसका मतलब है कि वह अब ठीक है। डॉक्टर उसके साथ हैं। अगले कुछ दिनों तक उसपर निगरानी रहेगी।'

सिडनी मैच में एलेक्स कैरी के कैच को पकड़ने के लिए श्रेयस अय्यर ने ड्राइव मारा, उन्होंने कैच पकड़ लिया लेकिन लैंडिंग ठीक से नहीं हुई। वे बाएं तरफ की पसली पर गिरे और चोट लग गई। तुरंत ही वे मैच से बाहर हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्हें आंतरिक रक्तस्राव हुआ। इसके बाद उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा। जानकारी मिली है कि उन्हें प्लीहा (स्प्लीन) में चोट लगी है, वहां से रक्तस्राव हुआ है। यानी, चोट उनके पसली को पार कर प्लीहा को चोट पहुँचाने वाली थी।

इस तरह की चोट हमेशा घातक होती है लेकिन श्रेयस के मामले में ऐसा नहीं हुआ। वह स्वस्थ हैं और उन्हें ICU से रिहा कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है।

Prev Article
वापसी अनिश्चित, चौथे नंबर पर श्रेयस की जगह कौन लेगा?
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: