बुमराह के ‘सच’ का खुलासा कर सिराज ने इंग्लैंड दौरे की घटनाओं को लेकर बातें साझा की

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम को लेकर अभी भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा जारी है। क्यों रोहित को हटाकर अभी शुभमन को कप्तान बनाया गया, इस पर बहस और विवाद चल रहा है।

By Soumyadeep De, Posted by:लखन भारती

Oct 06, 2025 16:06 IST

इसी बीच एक बात दब गई है, वह है जसप्रीत बुमराह का ODI टीम में जगह न पाना। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज संभालेंगे। वर्कलोड के कारण बुमराह को एक दिवसीय श्रृंखला से आराम दिया गया है, ऐसा BCCI सूत्रों से पता चला है। इंग्लैंड दौरे में भी इसी कारण बुमराह दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। अब इस मामले पर उनके साथी सिराज ने मुख खोला।


वर्कलोड का बहाना देकर बुमराह जानबूझकर नहीं खेल रहे हैं, ऐसा क्रिकेट प्रेमियों के एक भाग ने सोचा था। उन सभी अटकलों को सिराज ने खारिज कर दिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'बाहर लोग क्या कहते हैं, इस पर बुमराह भाई चिंता नहीं करते। उन्हें पीठ में बहुत गंभीर चोट लगी थी। बड़ी सर्जरी भी हुई थी। अगर उन्होंने इंग्लैंड में उस मैच में एक भी गेंद फेंकी होती, तो बाद में क्या वे कभी गेंदबाजी कर पाते, यह सवाल उठता। चोट के साथ-साथ उनकी गेंदबाजी की शैली भी बहुत अजीब है। इसलिए जोखिम लेना उचित नहीं था। एशिया कप से लेकर अगले साल के वर्ल्ड कप तक- भारत को हर महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उनकी जरूरत है। स्वस्थ और फिट रहना बहुत जरूरी है।'

सीराज ने भारतीय समर्थकों को धैर्य रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फैंस को समझना चाहिए कि भारतीय टीम की रीढ़ वह हैं। इसलिए उन्हें फिट होना जरूरी है। सीराज ने यह भी कहा कि बुमराह ने बिल्कुल सही निर्णय लिया है।

इसके साथ ही खुद सबसे ज्यादा विकेट लेने का लक्ष्य लेकर इंग्लैंड दौरे पर गए थे, यह भी सिराज ने बताया। बुमराह नहीं खेल पाएंगे यह जानकर वरिष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में जिम्मेदारी उठाई। हर मैच में अपनी पूरी ताकत सी टीम के लिए लगा दी, ऐसा ही उन्होंने कहा।

Prev Article
भारत-इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाए, 564 रन बनाकर ODI क्रिकेट में सेलांगोर ने इतिहास रचा।
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: